रास्ते से टेंपो हटाने पर युवक को पीटा, लूटपाट का आरोप
Aligarh News - - देहलीगेट थाना क्षेत्र के गूलर रोड पर हुई घटना, रंजिश में मारपीट का आरोप

अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद देहलीगेट थाना क्षेत्र के गूलर रोड पर रास्ते से टेंपो हटाने के विवाद में हमलावरों ने एक युवक पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। आरोप है कि आरोपी गले से सोने की चेन और गल्ले से हजारों की नगदी लूट ले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। गूलर रोड निवासी सुमित विधार्थी बीते सात मई को घर से ऑफिस जा रहा था। रास्ते में टेंपो खड़ा था। सुमित ने टेंपो हटाने के लिए कहा तो दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि करीब एक घंटे बाद आरोपी पक्ष ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया।
हमलावरों ने ऑफिस में घुसकर लोहे की रॉड से मारपीट कर दी। अचेत होने पर हमलावर गले से सोने की चेन और गल्ले से पांच हजार रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी गगन गुप्ता, निशू चौधरी, आशु चौधरी, प्रथम, ओम पंड़ित, शशांक, लवली, सुजल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी रामेन्द्र शुक्ला ने बताया कि रास्ते से टेंपो हटाने को लेकर विवाद हुआ था। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।