State Award Inspection Camp Organized by Bharat Scouts and Guides in Uttar Pradesh राज्य पुरस्कार जांच शिविर में 36 स्काउट गाइड शामिल हुए, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsState Award Inspection Camp Organized by Bharat Scouts and Guides in Uttar Pradesh

राज्य पुरस्कार जांच शिविर में 36 स्काउट गाइड शामिल हुए

Agra News - भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद में राज्य पुरस्कार जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 13 से 17 मई 2025 तक आजाद गांधी इंटर कॉलेज में हो रहा है। शिविर में 14 स्काउट और 22 गाइड भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 16 May 2025 12:32 AM
share Share
Follow Us on
राज्य पुरस्कार जांच शिविर में 36 स्काउट गाइड शामिल हुए

भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जनपद में राज्य पुरस्कार जांच शिविर का आयोजन हो रहा है। शिविर सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर कविता पांडे के दिशा निर्देशन में आजाद गांधी इंटर कॉलेज में कराया जा रहा है। गत 13 मई से 17 मई 2025 तक यह जांच शिविर संचालित रहेगा। राज्य पुरस्कार जांच शिविर शिविर में 14 स्काउट और 22 गाइड प्रतिभाग कर रहे हैं। शिविर के तृतीय दिवस के अवसर पर द्वितीय सोपान की लिखित परीक्षा, प्रयोगात्मक परीक्षा एवं बेस पद्धति पर आधारित मूल्यांकन किया गया। इस दौरान शिविर संचालक स्काउट लाखन सिंह, शिविर संचालिका गाइड कुसुम चौहान, मुख्य परीक्षक सुमन प्रकाश श्रीवास्तव और ज्योति भार्गव रहे।

इसके अलावा सहयोग में जिला संगठन कमिश्नर स्काउट मुनेश राजपूत, आईटी कॉर्डिनेटर जयप्रकाश, जिला संगठन कमिश्नर ललितेश कुलश्रेष्ठ, दीनदयाल सिंह, ललित मोहन कुलश्रेष्ठ, जिला प्रशिक्षण आयुक्त अभिषेक पांडे, यूनिट लीडर रहीश अहमद, जिला सचिव श्रीपाल शाक्य, धर्मेंद्र सिंह, श्वेता सिंह सुमन, मीना भारती, ममता, चंद्र प्रभा के अलावा अन्य स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टन मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।