Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After Bulandshahr now the video of the companions of a historysheeter lodged in Meerut jail goes viral

बुलंदशहर के बाद अब मेरठ जेल मे बंद हिस्ट्रीशीटर के साथियों का वीडियो वायरल, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

  • बुलंदशहर जेल के अंदर मेरठ के हिस्ट्रीशीटर की वीडियो के बाद मेरठ जेल के भी वीडियो फोटो वायरल हो गई है। ये वीडियो फोटो भी कादिर बड्ढा और उसके साथियों की हैं, जो मेरठ जेल में बंद हैं।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 17 Jan 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on

बुलंदशहर जेल के अंदर मेरठ के हिस्ट्रीशीटर कादिर बड्ढा की वीडियो के बाद मेरठ जेल के भी वीडियो-फोटो वायरल हो गई है। ये वीडियो फोटो भी कादिर बड्ढा और उसके साथियों की हैं, जो मेरठ जेल में बंद हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मेरठ और बुलंदशहर दोनों जेल की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं, दूसरी ओर पुलिस प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है। सवाल उठा रहा है कि आखिर जेल के अंदर अपराधियों के फोटो मोबाइल से कैसे और किसने लिए। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद आरोपी कादिर और नईम समेत कई आरेापी अंडरग्राउंड हो गए हैं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर लिए हैं।

मेरठ के हिस्ट्रीशीटर अपराधी कादिर बड्ढा भाजपा नेता का भतीजा है। कादिर बड्ढा और उसके साथी नईम ने बुलंदशहर जेल में हाल ही में मिलाई के दौरान मोबाइल फोन से वीडियो फिल्माया। इस दौरान पुलिस भी पास ही मूकदर्शक बनी खड़ी थी। इस वीडियो को बाद में आरोपियों ने रौब गालिब करने के लिए खुद ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट और इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपलोड किया था। वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया और हड़कंप मच गया।

इस वीडियो के वायरल होने के अगले ही दिन यानी शुक्रवार को कादिर बड्ढा की मेरठ जेल में बनाई वीडियो और फोटो भी वायरल हो गई हैं। इसमें मेरठ जेल परिसर को साफ-साफ देखा जा सकता है। इन फोटो में कादिर के साथ जेल में बंद अन्य अपराधी भी शामिल हैं और दिखाई दे रहे हैं। माना जा रहा है कि वीडियो कुछ माह पुराना है, जब कादिर जेल में बंद था। इन वीडियो-फोटो को जब सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अपलोड किया गया तो इनकी लोकेशन जिला कारागार मेरठ ही दिखा रहा है। ऐसे में इन वीडियो-फोटो का मेरठ पुलिस ने संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:पांच बच्चों के बाप ने 19 साल की युवती को गोली से उड़ाया, खुद भी की खुदकुशी
ये भी पढ़ें:जय श्रीराम बोलने की मिली सजा! प्रबंधक ने दसवीं के छात्र को स्कूल से निकाला

सीओ सिविल लाइन पहुंचे जेल

वीडियो और फोटो की जांच करने और लोकेशन का मिलान करने के लिए सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी को जिम्मेदारी दी गई है। सीओ ने इसी मामले में जेल का निरीक्षण किया है। वहीं, कादिर बड्ढा और उसके साथियों का रिकार्ड भी मंगवाया गया है। पूरे मामले में लखनऊ से भी जानकारी ली जा रही है। अब कादिर और उसके साथियों की घेराबंदी की जा रही है।

ये भी पढ़ें:पूरे परिवार की गड़ासे से काट डाली थी गर्दन, दंपति को मिली मौत की सजा
ये भी पढ़ें:शादी के एक साल बाद ही शौहर ने बीवी को दिया तलाक, गर्भपात भी कराया

बुलंदशहर जेल के अंदर मेरठ के हिस्ट्रीशीटर कादिर बड्ढा की वीडियो के बाद मेरठ जेल के भी वीडियो-फोटो वायरल हो गई है। ये वीडियो फोटो भी कादिर बड्ढा और उसके साथियों की हैं, जो मेरठ जेल में बंद हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मेरठ और बुलंदशहर दोनों जेल की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं, दूसरी ओर पुलिस प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है। सवाल उठा रहा है कि आखिर जेल के अंदर अपराधियों के फोटो मोबाइल से कैसे और किसने लिए। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद आरोपी कादिर और नईम समेत कई आरेापी अंडरग्राउंड हो गए हैं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर लिए हैं।

मेरठ के हिस्ट्रीशीटर अपराधी कादिर बड्ढा भाजपा नेता का भतीजा है। कादिर बड्ढा और उसके साथी नईम ने बुलंदशहर जेल में हाल ही में मिलाई के दौरान मोबाइल फोन से वीडियो फिल्माया। इस दौरान पुलिस भी पास ही मूकदर्शक बनी खड़ी थी। इस वीडियो को बाद में आरोपियों ने रौब गालिब करने के लिए खुद ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट और इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपलोड किया था। वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया और हड़कंप मच गया।

इस वीडियो के वायरल होने के अगले ही दिन यानी शुक्रवार को कादिर बड्ढा की मेरठ जेल में बनाई वीडियो और फोटो भी वायरल हो गई हैं। इसमें मेरठ जेल परिसर को साफ-साफ देखा जा सकता है। इन फोटो में कादिर के साथ जेल में बंद अन्य अपराधी भी शामिल हैं और दिखाई दे रहे हैं। माना जा रहा है कि वीडियो कुछ माह पुराना है, जब कादिर जेल में बंद था। इन वीडियो-फोटो को जब सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अपलोड किया गया तो इनकी लोकेशन जिला कारागार मेरठ ही दिखा रहा है। ऐसे में इन वीडियो-फोटो का मेरठ पुलिस ने संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है।

सीओ सिविल लाइन पहुंचे जेल

वीडियो और फोटो की जांच करने और लोकेशन का मिलान करने के लिए सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी को जिम्मेदारी दी गई है। सीओ ने इसी मामले में जेल का निरीक्षण किया है। वहीं, कादिर बड्ढा और उसके साथियों का रिकार्ड भी मंगवाया गया है। पूरे मामले में लखनऊ से भी जानकारी ली जा रही है। अब कादिर और उसके साथियों की घेराबंदी की जा रही है।|#+|

हथियारों की तस्करी करता है कादिर

कादिर बड्ढा शातिर अपराधी है। एलएलबी छात्र की हत्या और एक छात्र का अपहरण करने में आरोपी है। कादिर काफी समय मेरठ जेल में बंद रहा है अपने भाजपा नेता चाचा की शह पर दबदबा बनाया हुआ है। आरोपी कादिर हथियारों की तस्करी भी करता है और मेरठ के कई गैंग के साथ जुड़ा है। आरोपी ने अपने इलाके के कई युवकों को साथ में जोड़कर गैंग बनाया हुआ है।

आरोपियों ने बंद किए अपने सोशल मीडिया अकाउंट

वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने जानकारी जुटाना शुरू किया है। ऐसे में आरोपियों ने अपने तमाम सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिए हैं और अंडरग्राउंड हो गए हैं। हालांकि तमाम वीडियो फोटो को सुरक्षित कर लिया गया है। अब आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें