बुलंदशहर के बाद अब मेरठ जेल मे बंद हिस्ट्रीशीटर के साथियों का वीडियो वायरल, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
- बुलंदशहर जेल के अंदर मेरठ के हिस्ट्रीशीटर की वीडियो के बाद मेरठ जेल के भी वीडियो फोटो वायरल हो गई है। ये वीडियो फोटो भी कादिर बड्ढा और उसके साथियों की हैं, जो मेरठ जेल में बंद हैं।
बुलंदशहर जेल के अंदर मेरठ के हिस्ट्रीशीटर कादिर बड्ढा की वीडियो के बाद मेरठ जेल के भी वीडियो-फोटो वायरल हो गई है। ये वीडियो फोटो भी कादिर बड्ढा और उसके साथियों की हैं, जो मेरठ जेल में बंद हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मेरठ और बुलंदशहर दोनों जेल की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं, दूसरी ओर पुलिस प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है। सवाल उठा रहा है कि आखिर जेल के अंदर अपराधियों के फोटो मोबाइल से कैसे और किसने लिए। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद आरोपी कादिर और नईम समेत कई आरेापी अंडरग्राउंड हो गए हैं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर लिए हैं।
मेरठ के हिस्ट्रीशीटर अपराधी कादिर बड्ढा भाजपा नेता का भतीजा है। कादिर बड्ढा और उसके साथी नईम ने बुलंदशहर जेल में हाल ही में मिलाई के दौरान मोबाइल फोन से वीडियो फिल्माया। इस दौरान पुलिस भी पास ही मूकदर्शक बनी खड़ी थी। इस वीडियो को बाद में आरोपियों ने रौब गालिब करने के लिए खुद ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट और इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपलोड किया था। वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया और हड़कंप मच गया।
इस वीडियो के वायरल होने के अगले ही दिन यानी शुक्रवार को कादिर बड्ढा की मेरठ जेल में बनाई वीडियो और फोटो भी वायरल हो गई हैं। इसमें मेरठ जेल परिसर को साफ-साफ देखा जा सकता है। इन फोटो में कादिर के साथ जेल में बंद अन्य अपराधी भी शामिल हैं और दिखाई दे रहे हैं। माना जा रहा है कि वीडियो कुछ माह पुराना है, जब कादिर जेल में बंद था। इन वीडियो-फोटो को जब सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अपलोड किया गया तो इनकी लोकेशन जिला कारागार मेरठ ही दिखा रहा है। ऐसे में इन वीडियो-फोटो का मेरठ पुलिस ने संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है।
सीओ सिविल लाइन पहुंचे जेल
वीडियो और फोटो की जांच करने और लोकेशन का मिलान करने के लिए सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी को जिम्मेदारी दी गई है। सीओ ने इसी मामले में जेल का निरीक्षण किया है। वहीं, कादिर बड्ढा और उसके साथियों का रिकार्ड भी मंगवाया गया है। पूरे मामले में लखनऊ से भी जानकारी ली जा रही है। अब कादिर और उसके साथियों की घेराबंदी की जा रही है।
बुलंदशहर जेल के अंदर मेरठ के हिस्ट्रीशीटर कादिर बड्ढा की वीडियो के बाद मेरठ जेल के भी वीडियो-फोटो वायरल हो गई है। ये वीडियो फोटो भी कादिर बड्ढा और उसके साथियों की हैं, जो मेरठ जेल में बंद हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मेरठ और बुलंदशहर दोनों जेल की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं, दूसरी ओर पुलिस प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है। सवाल उठा रहा है कि आखिर जेल के अंदर अपराधियों के फोटो मोबाइल से कैसे और किसने लिए। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद आरोपी कादिर और नईम समेत कई आरेापी अंडरग्राउंड हो गए हैं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर लिए हैं।
मेरठ के हिस्ट्रीशीटर अपराधी कादिर बड्ढा भाजपा नेता का भतीजा है। कादिर बड्ढा और उसके साथी नईम ने बुलंदशहर जेल में हाल ही में मिलाई के दौरान मोबाइल फोन से वीडियो फिल्माया। इस दौरान पुलिस भी पास ही मूकदर्शक बनी खड़ी थी। इस वीडियो को बाद में आरोपियों ने रौब गालिब करने के लिए खुद ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट और इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपलोड किया था। वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया और हड़कंप मच गया।
इस वीडियो के वायरल होने के अगले ही दिन यानी शुक्रवार को कादिर बड्ढा की मेरठ जेल में बनाई वीडियो और फोटो भी वायरल हो गई हैं। इसमें मेरठ जेल परिसर को साफ-साफ देखा जा सकता है। इन फोटो में कादिर के साथ जेल में बंद अन्य अपराधी भी शामिल हैं और दिखाई दे रहे हैं। माना जा रहा है कि वीडियो कुछ माह पुराना है, जब कादिर जेल में बंद था। इन वीडियो-फोटो को जब सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अपलोड किया गया तो इनकी लोकेशन जिला कारागार मेरठ ही दिखा रहा है। ऐसे में इन वीडियो-फोटो का मेरठ पुलिस ने संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है।
सीओ सिविल लाइन पहुंचे जेल
वीडियो और फोटो की जांच करने और लोकेशन का मिलान करने के लिए सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी को जिम्मेदारी दी गई है। सीओ ने इसी मामले में जेल का निरीक्षण किया है। वहीं, कादिर बड्ढा और उसके साथियों का रिकार्ड भी मंगवाया गया है। पूरे मामले में लखनऊ से भी जानकारी ली जा रही है। अब कादिर और उसके साथियों की घेराबंदी की जा रही है।|#+|
हथियारों की तस्करी करता है कादिर
कादिर बड्ढा शातिर अपराधी है। एलएलबी छात्र की हत्या और एक छात्र का अपहरण करने में आरोपी है। कादिर काफी समय मेरठ जेल में बंद रहा है अपने भाजपा नेता चाचा की शह पर दबदबा बनाया हुआ है। आरोपी कादिर हथियारों की तस्करी भी करता है और मेरठ के कई गैंग के साथ जुड़ा है। आरोपी ने अपने इलाके के कई युवकों को साथ में जोड़कर गैंग बनाया हुआ है।
आरोपियों ने बंद किए अपने सोशल मीडिया अकाउंट
वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने जानकारी जुटाना शुरू किया है। ऐसे में आरोपियों ने अपने तमाम सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिए हैं और अंडरग्राउंड हो गए हैं। हालांकि तमाम वीडियो फोटो को सुरक्षित कर लिया गया है। अब आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।