जेएनयू चुनाव: एबीवीपी के दावों पर आइसा ने उठाए सवाल
नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी ने 24 काउंसलर सीटों पर

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी ने 24 काउंसलर सीटों पर जीत का दावा किया है, लेकिन विरोधी संगठनों का आरोप है कि वे स्वतंत्र उम्मीदवारों को भी अपनी जीत में जोड़कर आंकड़े बढ़ा रहे हैं। आइसा ने बयान जारी कर कहा है कि बड़े स्कूलों में जहां बड़ी संख्या में मतदाता हैं वहां पर एबवीपी के मात्र 6 काउंसलर जीते हैं। यह संख्या बहुत कम है। कुल मिलाकर, 6300 छात्र आबादी वाले इन बड़े स्कूलों में एबीवीपी को सिर्फ 6 सीटें मिलीं, जो कि जेएनयू के कुल छात्र समुदाय का एक छोटा हिस्सा है।
विरोधी संगठनों का कहना है कि एबीवीपी का दावा झूठा है, क्योंकि अधिकांश सीटें छोटे स्कूलों से आई हैं, जहां छात्र संख्या कम है और आरएसएस समर्थित शिक्षक छात्र राजनीति को प्रभावित करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।