Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Husband gave triple talaq to wife after one year of marriage for not getting dowry

दहेज न मिलने पर शादी के एक साल बाद ही शौहर ने बीवी को दिया तीन तलाक, प्रेग्नेट होने पर गर्भपात भी कराया

  • आजमगढ़ में शादी के एक साल बाद ही दहेज न मिलने के कारण पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति मारता पीटता था। दहेज के लिए ताना मारते हुए परेशान करता रहा। वह जब भी गर्भ से होती तब धोखे से दवा खिलाकर गर्भपात करवा दिया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के आजमगढ़ से तीन तलाक का मामला सामने आया है। जहां शादी के एक साल बाद ही दहेज न मिलने के कारण पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। गुरुवार को आरोपों से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, हालांकि इस वीडियो की पुष्टि लाइव हिन्दुस्तान नहीं करता है।

जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी पांच नवंबर 2023 को आजमगढ़ जिले सिधारी थाना क्षेत्र के एक निवासी युवक से हुई थी। दहेज में दो लाख रुपये नगद के साथ सभी प्रकार के सामान दिए गए थे। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति मारता पीटता था। दहेज के लिए ताना मारते हुए परेशान करता रहा। वह जब भी गर्भ से होती तब धोखे से दवा खिलाकर गर्भपात करवाने का आरोप है। इसके अलावा सास, ससुर, जेठ, देवर, जेठानी और ननद उसे प्रताड़ित करते रहे। दहेज में 10 लाख रुपए और बुलेट की मांग करते रहे। जब पीड़िता ने अपने परिवार की आर्थिक स्थिति बताते हुए असमर्थता जताई तो उसे और मायके वालों को अभद्र शब्द कहे गए।

ये भी पढ़ें:प्रेमिका के साथ भागने के लिए फैक्ट्री में की चोरी, पकड़े जाने पर गार्ड की हत्या
ये भी पढ़ें:पांच बच्चों के बाप ने 19 साल की युवती को गोली से उड़ाया, खुद भी की खुदकुशी

पीड़िता के मुताबिक उसके माता-पिता ने रिश्तेदारों से उधार लेकर शादी की थी और अब अतिरिक्त दहेज देने की स्थिति में नहीं हैं। पीड़िता के अनुसार, उसके पति ने एक सप्ताह पहले उसे पीटा और तीन तलाक दे दिया। इस मामले में केराकत सीओ अजीत कुमार रजक ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। पीड़िता के आरोपों की जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें