Shahpur Meeting for 100 Enrollment at Kasturba Residential School नामांकन को ले बीईओ ने शिक्षा सेवकों के साथ की बैठक, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsShahpur Meeting for 100 Enrollment at Kasturba Residential School

नामांकन को ले बीईओ ने शिक्षा सेवकों के साथ की बैठक

शाहपुर में बीआरसी कार्यालय में बीईओ गुलाम सरवर की अध्यक्षता में कस्तूरबा अवासीय विद्यालय में शत-प्रतिशत नामांकन के लिए बैठक हुई। बीईओ ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र से...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 28 April 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
नामांकन को ले बीईओ ने शिक्षा सेवकों के साथ की बैठक

शाहपुर। बीआरसी कार्यालय शाहपुर में सोमवार को कस्तूरबा अवासीय विद्यालय शाहपुर में शत-प्रतिशत नामांकन को लेकर बीईओ गुलाम सरवर की अध्यक्षता में बैठक हुई। बीईओ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में सभी उपस्थित वार्डन, शिक्षा सेवक, तालीमी मरकरज, केआरपी और लेखापाल को निर्देश दिया है कि कस्तूरबा अवासीय विद्यालय में शत-प्रतिशत नमाकंन कराना सुनिश्चित करें। बीईओ ने शिक्षा सेवकों और तालीमी मरकज को अपने-अपने पोषक क्षेत्र से कस्तूरबा अवासीय विद्यालय में नमाकंन शत-प्रतिशत कराने पर विशेष रूप से बल दिया। इसे लेकर टास्क सौंपा। साथ ही बीईओ ने शिक्षा से संबंधित विषयों पर चर्चा की और इस अभियान के तहत अवाश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर बीईओ गुलाम सरवर, कस्तूरबा वार्डन पूनम कुमारी, लेखापाल सुशील विक्रांत, केआरपी सविता कुमारी, राजन गुप्ता, रिया कुमारी सहित शिक्षा सेवक, तालीमी मरकरज प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।