पूर्व पालिकाध्यक्ष के बेटे की हार्ट अटैक से मौत
Amroha News - अमरोहा। पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष हाजी इकरार अहमद अंसारी के 40 वर्षीय पुत्र कारोबारी हाजी शानू की रविवार रात हार्ट अटैक से मौत हो गई। सोमवार दोपहर गमगीन

पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष हाजी इकरार अहमद अंसारी के 40 वर्षीय पुत्र कारोबारी हाजी शानू की रविवार रात हार्ट अटैक से मौत हो गई। सोमवार दोपहर गमगीन माहौल में शव को सुपुर्दे खाक कर दिया गया। गौरतलब है कि हाजी इकरार अहमद अंसारी के तीन बेटे व एक बेटी में सबसे बड़े हाजी शानू पेशे से कारोबारी थे। रविवार शाम एक कार्यक्रम में शामिल होकर वह रात करीब नौ बजे घर पहुंचे थे। इस बीच घर में बैठे-बैठे ही सीने में तेज दर्द, बेचैनी व घबराहट के साथ उल्टियां आने पर वह बेहोश हो गए। घबराए परिजन उन्हें आनन-फानन शहर के एक निजी अस्पताल लेकर दौड़े। अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई। निराश परिजन शव लेकर घर आ गए। सोमवार दोपहर गमगीन माहौल में कारोबारी के शव को सुपुर्दे खाक कर दिया गया। कारोबारी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। कारोबारी के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियों व एक बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।