Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ACP Mohsin Khan Accused of deceitful sex Claims Girl was Blackmailing him threatening to commit suicide

हाथ के नस काटकर ब्लैकमेल करती थी; झांसा देकर संबंध बनाने के केस पर बोले एसीपी मोहसिन खान

मोहसिन ने स्पष्ट कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। पीएचडी करने के दौरान सिर्फ छात्रा से दोस्ती थी। वह शादी का दबाव बना रही थी। इसलिए घर भी आई थी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 13 Dec 2024 08:12 AM
share Share
Follow Us on

आईआईटी कानपुर की पीएचडी छात्रा से रेप के आरोप में फंसे कानपुर के एसीपी कलक्टरगंज मोहसिन खान ने पत्नी से झूठे तलाक, शादी और अविवाहित होने का हवाला देकर पीड़िता के साथ कई बार संबंध बनाए। इसका खुलासा दर्ज कराई गई एफआईआर में किया गया है। मुकदमा लिखने से पहले पुलिस अफसरों ने एसीपी मोहसिन खान से पूछताछ की। मोहसिन ने स्पष्ट कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। पीएचडी करने के दौरान सिर्फ छात्रा से दोस्ती थी। वह शादी का दबाव बना रही थी। इसलिए घर भी आई थी। पहले कई बार ब्लेड से हाथ भी काट चुकी है। ब्लैकमेल कर रही थी। जब पत्नी की फोटो मेरे साथ सोशल मीडिया में देखी तो बेवजह के आरोप लगा रही है।

पीड़ित छात्रा ने रखीं ये मांगें
- झूठे विवाह के बहाने बलात्कार घोखाधड़ी जालसाजी, हेरफेर मानहानि की रिपोर्ट एसीपी के खिलाफ दर्ज की जाए
- मेरी सुरक्षा के लिए तत्काल उपाय, जिनमें आरोपी और उसके सहयोगियों के लिए आईआईटी कानपुर में प्रवेश पर रोक लगाना
- आरोपी को न्याय दिलाने के लिए एक निष्पक्ष और विस्तृत जांच
- मेरी पहचान व विवरण को कानूनी प्रावधानों के मुताबिक गोपनीय रखें।

ये भी पढ़ें:ACP मोहसिन क्रिमिनोलॉजी में PhD करने IIT गए थे, साइबर स्कॉलर से क्राइम कर बैठे!

यह बन सकते अहम साक्ष्य
- दोनों के बीच मैसेज
- दोनों के बीच वीडियो का स्क्रीन शाट
- आईआईटी के हॉल का प्रवेश रजिस्टर
- आईआईटी कानपुर के गार्ड व कर्मचारियों की गवाही
- आईआईटी के सीसीटीवी फुटेज

देर रात आनन-फानन में हुआ मेडिकल
प्रबंधन की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद एसीपी पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली आईआईटी की छात्रा का देर रात आनन-फानन में बारासिरोही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल कराया गया। रात करीब 11 बजे मेडिकल कराकर छात्रा को वहां से निकाला गया। मेडिकल होने में एक घंटे से ज्यादा का समय लगा। शुक्रवार को छात्रा का कोर्ट के समक्ष बयान दर्ज कराया जाएगा। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। इससे पहले छात्रा ने एसीपी की हरकतों और उत्पीड़न के बारे में आईआईटी प्रबंधन से अवगत कराया। उन्होंने सीपी से शिकायत की। सीपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें:कानपुर ACP मोहसिन खान पर झांसा देकर IIT छात्रा से सेक्स का आरोप, केस की SIT जांच

डीजीपी मुख्यालय भेजी गई रिपोर्ट
एसीपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होते ही जिले के आला अफसरों ने पूरी रिपोर्ट बनाकर डीजीपी मुख्यालय को भेजी। उसमे छात्रा की शिकायत से लेकर पूरे ब्योरे व हर स्थिति को स्पष्ट किया गया है। इसमें छात्रा की शिकायत और आईआईटी प्रशासन की जानकारी को भी बताया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें