Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ACP Mohsin Khan accused of deceitful sex with cyber crime scholar doing PhD in Criminology at IIT Kanpur

कानपुर ACP मोहसिन क्रिमिनोलॉजी में PhD करने IIT गए थे, साइबर स्कॉलर से क्राइम कर बैठे!

  • कानपुर के एसीपी मोहसिन खान पर आईआईटी कानपुर की एक साइबर क्राइम रिसर्च स्कॉलर ने शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का केस दर्ज कराया है। मोहसिन आईआईटी से क्रिमिनोलॉजी में पीएचडी कर रहे हैं।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 12 Dec 2024 10:45 PM
share Share
Follow Us on

कानपुर के अपर पुलिस आयुक्त (एसीपी) मोहसिन खान गंभीर तरीके से एक आपराधिक केस में फंस चुके हैं। उत्तर प्रदेश प्रादेशिक पुलिस सेवा में डीएसपी रैंक के अफसर मोहसिन खान पर एक रिसर्च स्कॉलर ने शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का आरोप लगाया है। मोहसिन खान की शादी हो चुकी है और वो एक बच्चे के बाप भी हैं। जब ये बात लड़की को पता चली तो रिश्ते बिगड़ गए और बात अब थाने पहुंच चुकी है। कमिश्नर के आदेश पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है। मोहसिन खान को फिलहाल पुलिस मुख्यालय से अटैच करके लखनऊ भेज दिया गया है। 2013 बैच के पीपीएस अफसर मोहसिन खान कलेक्टरगंज थाना और साइबर क्राइम सेल के एसीपी थे।

मोहसिन खान और पीड़ित छात्रा की मुलाकात आईआईटी कानपुर में हुई। मोहसिन ने जुलाई में क्रिमिनोलॉजी और साइबर क्राइम में पीएचडी करने के लिए आईआईटी, कानपुर में रजिस्ट्रेशन करवाया था। मोहसिन खान पुलिस की नौकरी के साथ-साथ पीएचडी भी कर रहे हैं। पीड़िता भी आईआईटी, कानपुर से साइबर क्राइम में पीएचडी कर रही है और चौथे साल की छात्रा है। दोनों के पीएचडी में साइबर क्राइम कॉमन है इसलिए दोनों के बीच कैंपस में पढ़ाई की बातों से रिश्ते की शुरुआत हुई जिसमें सीमाएं टूट गईं।

कानपुर ACP मोहसिन खान पर झांसा देकर IIT छात्रा से सेक्स का आरोप, SIT करेगी केस की जांच

छात्रा ने आरोप लगाया है कि मोहसिन खान ने शादी का झांसा देकर उनका यौन उत्पीड़न किया। बाद में लड़की को पता चला कि एसीपी मोहसिन की शादी पहले हो चुकी है और एक बच्चा भी है। छात्रा का आरोप है कि मोहसिन ने शादी की बात छुपाई और उससे शादी का झूठा वादा किया। छात्रा का कहना है कि जब मोहसिन से शादी और बच्चे की बात की गई तो उन्होंने बीवी से तलाक लेकर उससे शादी करने का वादा किया था लेकिन बाद में मुकर गए। इसके बाद छात्रा ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से शिकायत की थी।

रेप का केस HC से रद्द हो गया लेकिन उसी FIR से ED ने संजीव हंस को लपेट लिया, चकरा देगी कहानी

पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के आदेश पर डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने शुरुआती जांच की और आरोप में दम मिलने पर कल्याणपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 69 के तहत दर्ज मुकदमे की जांच एक एसआईटी करेगी जिसे लीड एसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह करेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें