Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Kanpur ACP Moshin accused of sex with IIT student by deceitful means case lodged attached to Police HQ Lucknow

कानपुर ACP मोहसिन खान पर झांसा देकर IIT छात्रा से सेक्स का आरोप, SIT करेगी केस की जांच

  • कानपुर पुलिस के एसीपी मोहसिन खान पर आईआईटी कानपुर की छात्रा ने झांसा देकर सेक्स का आरोप लगाया है। छात्रा की शिकायत पर केस दर्ज हो गया है और जांच की कमान एसीपी अर्चना के नेतृत्व में एसआईटी को सौंपी गई है।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 12 Dec 2024 09:17 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा के सीनियर अफसर और कानपुर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) मोहसिन खान पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर की एक छात्रा ने झांसा देकर सेक्स करने का आरोप लगाया है। कानपुर पुलिस ने आईआईटी छात्रा की शिकायत पर मोहसिन के खिलाफ शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का केस दर्ज कर लिया है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 के तहत दर्ज केस की जांच के लिए एसीपी ट्रैफिक अर्चना के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है। जांच को प्रभावित होने से बचाने के लिए एसीपी मोहसिन खान को तत्काल पुलिस मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है।

डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने मीडिया से बताया- “आईआईटी कानपुर की एक छात्रा ने एसीपी मोहसिन पर झांसा देकर सेक्स करने का आरोप लगाया है। छात्रा से तहरीर प्राप्त कर कल्याणपुर थाने में एफआईआर दर्ज की जा रही है। इस पूरे प्रकरण की गहनता से जांच के लिए एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की जा रही है जिसको एसीपी, ट्रैफिक अर्चना लीड करेंगी। निष्पक्ष जांच के लिए एसीपी मोहसिन को यूपी पुलिस मुख्यालय, लखनऊ से अटैच कर दिया गया है।”

संजीव हंस और गुलाब यादव के खिलाफ रेप का केस रद्द, हाईकोर्ट से महिला वकील को झटका

मिली जानकारी के अनुसार आईआईटी कानपुर में पीएचडी की पढ़ाई कर रही एक स्कॉलर ने कलेक्टरगंज थाने और साइबर क्राइम ब्रांच के एसीपी मोहिसन खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मोहसिन खान आईआईटी कानपुर से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे हैं, जहां छात्रा से उनकी मुलाकात हुई और आगे नजदीकियां बढ़ीं।

आरोप है कि मोहसिन खान ने छात्रा से शादी का वादा किया और संबंध बनाए। छात्रा को मोहसिन की पहले से शादी और एक बच्चे का बाद में पता चला। मोहसिन ने पहले तो तलाक देकर उससे शादी करने का दिलासा दिया लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। फिर छात्रा ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस आयुक्त ने डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा को मौके पर जांच के लिए भेजा था।

सुलतानपुर में रिटायर्ड IPS पर अप्राकृतिक रेप का केस, बच्चे के साथ गंदी हरकत

मोहसिन खान के खिलाफ लगे आरोप प्रारंभिक जांच में सही लगने के बाद कमिश्नर के आदेश पर कल्याणपुर थाने में मोहसिन पर बीएनएस की धारा 69 के तहत केस दर्ज किया गया है। यह धारा झांसा देकर महिला से संबंध बनाने के मामलों में लगती है। लखनऊ के रहने वाले मोहसिन 2013 बैच के पीपीएस अफसर हैं। मोहसिन ने एक जुलाई 2015 को यूपी पुलिस की नौकरी ज्वाइन की थी। कानपुर में मोहसिन 12 दिसंबर 2023 से तैनात हैं। इससे पहले मोहसिन की तीन-तीन साल की पोस्टिंग आगरा और अलीगढ़ में रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें