Challenges for Linepar Residents Increase Despite Overbridge Construction ओवरब्रिज पर फूलती हैं सांसे, ट्रेन के नीचे से गुजरते हैं लोग, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsChallenges for Linepar Residents Increase Despite Overbridge Construction

ओवरब्रिज पर फूलती हैं सांसे, ट्रेन के नीचे से गुजरते हैं लोग

Pilibhit News - बड़ी लाइन बनने के बाद लाइनपार के निवासियों की समस्याएं बढ़ गई हैं। ओवरब्रिज बनाने के बावजूद लोगों को पार करने में कठिनाई हो रही है। सांस फूलने लगती है और लोग खड़ी ट्रेन के नीचे से गुजरते हैं, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 17 May 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
ओवरब्रिज पर फूलती हैं सांसे, ट्रेन के नीचे से गुजरते हैं लोग

बड़ी लाइन होने के बाद भी लाइनपार के लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई है। कहने को तो ओवरब्रिज बनाया गया है लेकिन इससे पार होना सहज नहीं है। ओवरब्रिज पार करने में ही लोगों की सांसें फूलने लगती हैं। ऐसे में लोग वहां खड़ी ट्रेन के नीचे से गुजरते हैं। ऐसे में खतरा भी बना हुआ है। एक बड़ी आवादी लाइनपार निवास करती है। छोटी लाइन होने पर यहां के लोग आसानी से लाइनपार कर कस्बा आ जाते थे। बड़ी लाइन होने के बाद यहां के लोगों की समस्याएं और बढ़ गई है। लाइनपार के लोगों के लिए आवाजाही के लिए ओवरब्रिज को बनाया गया है।

यह पैदल पुल ही है। पुल से प्लेटफार्म पर पहुंचना यहां के लोगों के लिए काफी दुखदाई साबित हो रहा है। ऐसे में एक ओर से लोगों को पुल से जाने में सांस फूल जाती है। रेलवे स्टेशन पर कोई ट्रेन न होने की दशा में लोग जैसे तैसे लाइन पार कर लेंते है लेकिन इस समय बीते कई माह से एक ट्रेन खड़ी हुई है। लोग इसी के नीचे से आवाजाही कर रहे है। ऐसे में खतरा भी बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।