एमपी के मंत्री के खिलाफ किया प्रदर्शन
Azamgarh News - आजमगढ़ में सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष बबीता चौहान की अगुवाई में महिला कार्यकर्ताओं ने भाजपा मंत्री विजय शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर मंत्री के खिलाफ...

आजमगढ़, संवाददाता। सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष बबीता चौहान के तत्वावधान में शुक्रवार को महिला कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश के भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। इस दौरान विजय शाह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजे जाने और मंत्री पद से बर्खास्त किए जाने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि मध्य प्रदेश के भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन कहकर सिर्फ सोफिया कुरैशी का ही नहीं पूरे देश की महिलाओं का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के नारी शक्ति वंदन अभियान की पोल उनके मंत्री ही खोल रहे हैं।
भाजपा सरकार संविधान एवं लोकतंत्र की विरोधी आरएसएस का मुखौटा है। समाज में हिंदू-मुस्लिम, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक के नाम पर नफरत पैदा कर पूंजीवादी व्यवस्था को मजबूत कर, गरीबों, किसानों, मजदूरों का अधिक शोषण कर पूंजीपतियों को मालामाल कर रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में संध्या राघवन, सुनीता उपाध्याय, सपना निषाद, संगीता, रीना पटेल, मीरा चौहान, पुष्पा भारती, अनीता चौहान, ज्ञानती, मीनू भारती, द्रोपती पांडेय आदि शामिल रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।