Bank Heist in Samastipur 9 75 kg Gold and 15 02 Lakh Stolen Police Continue Raids लोकल लाइनर के शक में एक को पुलिस ने उठाया, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsBank Heist in Samastipur 9 75 kg Gold and 15 02 Lakh Stolen Police Continue Raids

लोकल लाइनर के शक में एक को पुलिस ने उठाया

समस्तीपुर के काशीपुर में 7 मई को बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 9.75 किलो सोना और 15 लाख 2 हजार 791 रुपये की डकैती हुई थी। पुलिस को कुछ विशेष सफलता नहीं मिली है, लेकिन छापेमारी जारी है। एक संदिग्ध को पकड़ा गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 17 May 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
लोकल लाइनर के शक में एक को पुलिस ने उठाया

समस्तीपुर, निप्र। नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर में बीते 7 मई को दिनदहाड़े बैंक आफ महाराष्ट्र से 9.75 किलो सोना व 15 लाख 2 हजार 791 रूपये नगद लूट मामले में पुलिस को अब तक कुछ खास सफलता तो नहीं मिली है, लेकिन छापेमारी का दौर लगातार जारी है। पुलिस को इस मामले में एक लोकल लाइनर की संलिप्तता के स्पष्ट सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना व कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र में लगातार छापेमारी जारी है। इस दौरान एक संदिग्ध को पकड़ा भी गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि लूटकांड की घटना के बाद सभी बदमाश सोनवर्षा चौक की तरफ से बांदे होते हुए गंगापुर की तरफ नेशनल हाईवे से फरार हो गये थे। अब तक इस लूटकांड मामले में ना ही किसी बदमाश की गिरफ्तारी हुई है और ना ही कुछ सामान की बरामदगी हो सकी है। पुलिस की टीम लगातार छापेमारी में जुटी हुई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चिन्हित उक्त लोकल लाइनर स्थानीय स्तर पर अपराधियों को सहायता पहुंचाता था। जैसे बैंक की गतिविधियों की जानकारी देना, पुलिस मूवमेंट की निगरानी करना और सुरक्षित रास्तों की पहचान कराना। डकैती की योजना में इसकी भूमिका अहम मानी जा रही है। पुलिस के द्वितीय बताया गया है कि एसआईटी, डीआईयू, सीआईडी व एसटीएफ की टीमों द्वारा बदमाशों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और जल्द ही सभी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले में दर्जनों संदिग्धों से पूछताछ जारी है और तकनीकी सर्विलांस के जरिए बदमाशों का लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है। इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों द्वारा बैंक डकैती के दौरान वीपीएन नेटवर्क उपयोग किये जाने के कारण पुलिस तकनीकी अनुसंधान में फेल हो जा रही है। टावर डंपिंग के दौरान भी कुछ खास सुराग हाथ नहीं लग सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।