नगर वार्ड पार्षद को पितृशोक
नगर वार्ड पार्षद को पितृशोक नगर वार्ड पार्षद को पितृशोक नगर वार्ड पार्षद को पितृशोक नगर वार्ड पार्षद को पितृशोक

बहादुरगंज। निज संवाददाता शुक्रवार को नप बहादुरगंज वार्ड संख्या चौदह के नगर वार्ड पार्षद आफताब आलम के पिता मोफीज आलम की हार्ट फेल के कारण असामायिक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दिन का भोजन करने के बाद वार्ड पार्षद के पिता मोफीज आलम को सांस लेने में परेशानी के बाद तत्काल स्थानीय उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए किशनगंज ले जाया जा रहा था जहां रास्ते में गोपालपुर के पास दम तोड़ दिया। वार्ड पार्षद के पिता की असामायिक निधन की सूचना पर स्थानीय विधायक अंजार नईमी, नगर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर रहमान, डेंटल सर्जन डॉ. एस रहमान, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि इमरान आलम, विभिन्न वार्डों के नगर वार्ड पार्षद एवं ग्रामीण पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।