Transport Department Cracks Down on Illegal Vehicles 31 Seized 4 Lakh Revenue Collected परिवहन विभाग ने 31 वाहनों के खिलाफ की कार्रवाई, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsTransport Department Cracks Down on Illegal Vehicles 31 Seized 4 Lakh Revenue Collected

परिवहन विभाग ने 31 वाहनों के खिलाफ की कार्रवाई

Chandauli News - परिवहन विभाग ने 31 वाहनों के खिलाफ की कार्रवाई परिवहन विभाग ने 31 वाहनों के खिलाफ की कार्रवाई परिवहन विभाग ने 31 वाहनों के खिलाफ की कार्रवाई परिवहन

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 17 May 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
परिवहन विभाग ने 31 वाहनों के खिलाफ की कार्रवाई

पीडीडीयू नगर। शासन के निर्देश पर परिवहन विभाग की ओर से नेशनल हाइवे पर शुक्रवार को डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके तहत अवैध रूप से मानकों की अनदेखी करने वाले कुल 31 वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हुई। जिनसे चार लाख रुपए की राजस्व वसूली हुई। एआरटीओ डॉ. सर्वेश गौतम के नेतृत्व में परिवहन विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। इस दौरान एआरटीओ ने तीन डग्गामार बसों को सीज कर दिया, जो सुरक्षा मानकों का उल्लंघन कर रही थीं। इसके अलावा, ओवरलोड 10 ट्रकों का भी चालान किया गया। जबकि डेढ़ दर्जन सवारी वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई हुई।

इन वाहनों में चालक बिना लाइसेंस और बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के वाहन चलाते मिले थे। जिससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में थी। एआरटीओ ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया है। बताया कि परिवहन विभाग की टीम अब सभी वाहनों की जांच करेगी और अगर किसी वाहन में मानकों का उल्लंघन पाया गया, तो उसे तुरंत कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। इस बाबत एआरटीओ डॉ सर्वेश गौतम ने बताया कि शासन के नर्दिेश पर डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जो भी बिना मानक के वाहन सड़क पर चलेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।