New ICU Facility Launch in Chandauli Hospital for Critical Patients अच्छी खबर: अब जिला अस्पताल में मरीजों को मिलेगी आईसीयू की सुविधा, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsNew ICU Facility Launch in Chandauli Hospital for Critical Patients

अच्छी खबर: अब जिला अस्पताल में मरीजों को मिलेगी आईसीयू की सुविधा

Chandauli News - जिला अस्पताल में पांच बेड की शुरू की गई है आईसीयू की व्यवस्था जिला अस्पताल में पांच बेड की शुरू की गई है आईसीयू की व्यवस्था जिला अस्पताल में पांच बेड

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 17 May 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
अच्छी खबर: अब जिला अस्पताल में मरीजों को मिलेगी आईसीयू की सुविधा

चंदौली, संवाददाता। जिले के गंभीर रूप से घायल मरीजों के लिए अच्छी खबर है। अब बाबा कीनाराम स्वशासीय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध चंदौली स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में आईसीयू की सुविधा मिलनी शुरू हो गई। शुक्रवार को पांच बेड के आईसीयू केंद्र का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य अमित सिंह ने किया। इससे सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर घायलों को तत्काल इलाज की सुविधा मिल जाएगी। जिला अस्पताल में अभी तक आईसीयू की सुविधा नहीं होने से वहां जाने वाले गंभीर मरीजों को वाराणसी रेफर कर दिया जाता था। इससे मरीज या तो निजी अस्पताल में जाते थे या फिर वाराणसी में ट्रॉमा सेंटर में इलाज कराते थे।

इससे उन्हें आर्थिक रूप से बोझ उठाना पड़ता था लेकिन अब जिला अस्पताल में यह सुविधा शुरू होने से गंभीर मरीजों को भी काफी सहूलियत होगी। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य अमित कुमार सिंह ने कहा कि जिला अस्पताल में आईसीयू के संचालन से जिले के साथ ही बिहार प्रांत के मरीजों को काफी सुविधा हो जाएगी। आईसीयू में मरीजों को बेहतर सुविधाएं दी जाएगी ताकि समय से उनका इलाज शुरू हो सके और वह स्वस्थ हो सके। यहां समय पर इलाज मिलने से उनकी जिंदगी बचाई जा सकती है। इसके अलावा गंभीर रोगियों को आईसीयू में भर्ती कर इलाज की सुविधा मिल जाएगी। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य डॉ. नैंसी पारुल, सीएमएस डॉ. सत्य प्रकाश सिंह, डॉ. विवेकानन्द तिवारी, सर्जन डॉ. अनिल सुमन, सतीश सिंह, अमित कुमार चौहान, मनोज कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। महेवा में बन रहा ट्रॉमा सेंटर पीडीडीयू नगर। नियामताबाद ब्लॉक के महेवा गांव के पास हाईवे किनारे ट्रामा सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है। इसका काम भी लगभग पूरा होने वाला है। इसके बन जाने से यहां भी आईसीयू की सुविधा मिलने लगेगी। इसे भी बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज से संबद्ध कर संचालित किया जाना है। इसका निर्माण लगभग 16 करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा है। इसमें कुल 20 बेड होंगे। जिनमें 10 बेड जनरल व 10 बेड आईसीयू होगा। इसके अलावा दो मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर व एक माइनर ऑपरेशन थिएटर होगा। ट्रामा सेंटर के हर बेड पर मेडिकल गैस पाइपलाइन की सुविधा होगी। साथ ही इसमें सीटी स्कैन, एक्स-रे व ब्लड बैंक आदि की भी सुविधा मिलेगी। हर समय इसमें चार चिकित्साधिकारी तैनात रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।