समस्तीपुर में बैंक लूट का खुलासा, एक करोड़ का सोना बरामद
7 मई को काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 9.75 किलो सोना और 15 लाख 2 हजार 791 रुपये की लूट का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनमें करमवीर उर्फ धर्मवीर भी...

नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 7 मई को 9.75 किलो सोना व 15 लाख 2 हजार 791 रुपये नगद लूट मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। इसमें पुलिस ने दो लाख के इनामी करमवीर उर्फ धर्मवीर व एक सोनार समेत 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारी मात्रा में आभूषण, नगद व हथियार बरामद हुए हैं। गिरफ्तार करमवीर नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलर्स शोरूम में हुए लूटकांड मामले में भी फरार चल रहा था। उसी मामले को लेकर करमवीर पर समस्तीपुर पुलिस ने दो लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था।
बदमाशों के पास से बरामद आभूषण की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बतायी गई है। ये जानकारी शनिवार को नगर थाना पर प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी संजय पांडेय ने दी। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के खिलवत गांव निवासी वीर बहादुर सिंह के पुत्र कर्मवीर कुमार उर्फ धर्मवीर उर्फ देशमुख भाई, वैशाली जिले के ही बिदुपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव के किशन देव सिंह के पुत्र रवीश कुमार, समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के बेलसंडी गांव के रविंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र रणधीर कुमार उर्फ बबलू और वैशाली जिले के ही विदुपुर थाना क्षेत्र के नयानगर के सुबोध कुमार के पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में की गई है। बिट्टू सोनार है जो लूट के सोने को गलाने का काम करता था। गिरफ्तार बदमाशों के पास से 958.28 ग्राम सोना बरामद किया गया है जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। वहीं 19 हजार 200 रूपये, तीन पिस्तौल, 8 जिंदा कारतूस, लूट में प्रयुक्त दो पल्सर बाइक, एक हुंडई कार व चारों बदमाशों का मोबाइल फोन बरामद किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि दीपक मुंशी कोर्ट में पहले किसी वकील के यहां मुंशी का काम करता था और पूर्व में भी कई कांडों में समस्तीपुर एवं वैशाली जिला में आरोपित रहा है। ये पेशेवर एवं पूर्व का सक्रिय गिरोह है। यह गिरोह बिहार के विभिन्न जिलों के अलावे बिहार के बाहर राज्यों में भी घटना को अंजाम देता था। गिरफ्तार सभी बदमाशों को अपराधिक इतिहास रहा है। सुबोध सिंह गैंग का गुर्गा है करमवीर पटना के बेउर जेल में बंद सुबोध सिंह के गैंग के करमवीर की गिरफ्तारी के बाद आशंका जतायी जा रही है की इस लूटकांड को जेल से ही सुबोध सिंह के निर्देश पर अंजाम दिया गया है। हालांकि इस बारे में पुलिस ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। सुबोध सिंह जेल से ही देश के कई राज्यों में लूट की घटना को अंजाम दिलाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।