MCG में सुनील गावस्कर से मिला नितीश रेड्डी का परिवार, पैरेंट्स ने छूए महान खिलाड़ी के पैर
- मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी MCG में नितीश रेड्डी का परिवार सुनील गावस्कर से मिला। नितीश के पैरेंट्स ने महान खिलाड़ी के पैर छूए। नितीश ने शनिवार को दमदार शतक बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में जड़ा था।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी MCG में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने दमदार शतक जड़ा और भारत की स्थिति को थोड़ी सी मजबूती प्रदान की। इस दौरान उनका पूरा परिवार स्टेडियम में मौजूद था और नितीश रेड्डी की पारी को देखकर उनके मां-बाप और बहन की आंखों में खुशी के आंसू थे। मैच के बाद स्टेडियम में नितीश रेड्डी का परिवार महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर से मिला। नितीश के पैरेंट्स ने क्रिकेटर से कमेंटेटर बने इस महान खिलाड़ी के पैर छूए।
दरअसल, नितीश रेड्डी के शतक के बाद उनके मां-बाप और बहन लाइमलाइट में आए। बाद में वे कुछ क्रिकेटरों से भी मिले। इसी बीच जब उनकी मुलाकात सुनील गावस्कर से हुई तो नितीश रेड्डी के माता और पिता ने उनके पैर छूए। हालांकि, गावस्कर ने उनको रोकने की कोशिश की, लेकिन बाद में उनको आशीर्वाद भी दिया। गावस्कर भारतीय क्रिकेट में फादर फिगर की तरह जाने जाते हैं। वे लंबे समय तक भारत के लिए क्रिकेट खेले और अब क्रिकेट छोड़ने के बाद से कमेंट्री कर रहे हैं। क्रिकेट को वे फॉलो करते हैं।
नितीश रेड्डी ने शनिवार को दमदार शतक बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में जड़ा था। उन्होंने अपना शतक आखिरी विकेट गिरने से पहले पूरा किया था। मोहम्मद सिराज कुछ गेंदों को खेलने में सफल रहे और नितीश रेड्डी ने इस बीच शतक पूरा कर लिया। वे 189 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 114 रन बनाकर आउट हुए। वे भारत के लिए नंबर 8 या इससे नीचे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 60.32 का था। इसी पारी की बदौलत भारत ने फॉलोऑन टाला और मैच में वापसी की, क्योंकि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट खबर लिखे जाने तक गिर चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।