शतक लगाने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने किए दो पोस्ट, जानिए मोहम्मद सिराज का क्यों किया जिक्र
- नीतीश कुमार रेड्डी ने पहला टेस्ट शतक लगाने के बाद सोशल मीडिया पर दो पोस्ट शेयर की है। उन्होंने अपना शतक पिता को समर्पित किया है और मोहम्मद सिराज का भी उन्होंने जिक्र किया है।
भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी मैच में पहले टेस्ट शतक को अपने पिता को समर्पित किया। नीतीश ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद दो पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें एक में उन्होंने अपने पिता के लिए खास मैसेज लिखा है, जबकि दूसरे पोस्ट में उन्होंने मोहम्मद सिराज का जिक्र किया है। क्योंकि सिराज के क्रीज पर टिकने से वह शतक लगाने में कामयाब हुए थे।
रेड्डी ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक नाबाद 105 रन बना लिये जिससे भारत का पहली पारी में स्टंप तक स्कोर नौ विकेट पर 358 रन हो गया। इससे टीम के पास चौथा टेस्ट बचाने का मौका बन गया है। नीतीश कुमार ने एक्स पर लिखा, ''ये आपके लिए है डैड।'' वहीं नीतीश ने मोहम्मद सिराज के साथ की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''मुझे भी सिराज भाई पर भरोसा है।''
दरअसल नीतीश कुमार जब 97 के निजी स्कोर पर थे, तो वॉशिंगटन पवेलियन लौट गए। इसके बाद बुमराह भी तीन गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट हो गए। उस समय नीतीश 99 के स्कोर पर नाबाद थे। इसके बाद सिराज ने तीन गेंद खेलकर अपना विकेट बचाया और जिसके बाद अगले ओवर में नीतीश अपना शतक पूरा करने में कामयाब हुए।
रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में अपने करियर का पहला शतक पूरा करने के बाद ‘सालार’ शैली में इसका जश्न मनाया। यह उनका अपने पिता मुत्याला के प्रति सम्मान था जो भारतीय टीम के डग आउट के पीछे से अपने बेटे को यह बेहतरीन पारी खेलते हुए देख रहे थे। रेड्डी को पर्थ में अपना पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला जहां उन्होंने दो शानदार पारियां खेल कर अपनी काबिलियत का शानदार नमूना पेश किया और इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह अब भारत के ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान दौरे की खोज बन गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।