Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Michael Clarke calls Nitish Reddy a genius and tells Indian team management to promote youngster in Sydney Test

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने नितीश रेड्डी को बताया 'जीनियस', टीम मैनेजमेंट से कहा- इस ऑलराउंडर को प्रमोट करो

  • ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने नितीश कुमार रेड्डी को जीनियस बताया है और टीम मैनेजमेंट से कहा है कि उन्हें सिडनी टेस्ट मैच में प्रमोट किया जाना चाहिए, जो नंबर 8 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 1 Jan 2025 01:47 PM
share Share
Follow Us on
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने नितीश रेड्डी को बताया 'जीनियस', टीम मैनेजमेंट से कहा- इस ऑलराउंडर को प्रमोट करो

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भारत के युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी की तारीफ की, जो मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन बल्ले से कर रहे हैं। नितीश कुमार रेड्डी को लेकर माइकल क्लार्क ने कहा है कि उन्हें "कम आंका गया" है, वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। क्लार्क ने इस बात की भी दलील दी है कि बल्लेबाजी क्रम में नितीश रेड्डी को प्रमोट किया जाना चाहिए। वे एक शतक इस सीरीज में लगा चुके हैं और कुछ अच्छी पारियां उन्होंने खेली हैं। हालांकि, गेंदबाजी में उतने प्रभावित वे नजर नहीं आए।

भारतीय टीम जब 191 रनों पर 6 विकेट बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में खो चुकी थी तो 21 वर्षीय नितीश रेड्डी ने शतक लगाकर टीम को फॉलोऑन से बचाया था और थोड़ी सी अच्छी स्थिति में पहुंचाया था। नितीश रेड्डी ने 189 गेंदों में 114 रनों की पारी खेली थी। क्लार्क ने रेड्डी को जीनियस बताया। उन्होंने बियोंड 23 क्रिकेट पॉडकास्ट में कहा, "रेड्डी, आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाला यह युवा खिलाड़ी एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। मुझे लगता है कि उसे छठे नंबर पर नहीं तो सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी रहा है, 21 वर्षीय, अविश्वसनीय। पूरी सीरीज में उसे कमतर आंका गया।"

ये भी पढ़ें:बुमराह का 'शिकार' वापसी के लिए बेकरार, इस खिलाड़ी के संन्यास का कर रहा इंतजार

क्लार्क ने आगे कहा, "उन्होंने सभी को प्रभावित किया है। उन्हें किसी भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज से डर नहीं लगा। जब भी उन्हें धैर्य रखने की जरूरत पड़ी, उन्होंने धैर्य रखा। उन्होंने टेलएंडर्स के साथ बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने अपनी मंशा दिखाई। वह बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग करते हैं। मुझे लगता है कि वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए काफी अच्छे हैं। इसलिए भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच में यह एक बेहतरीन विकल्प है।" सिडनी टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाना है। ये इस सीरीज का सबसे अहम मैच है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें