Hindi Newsबिहार न्यूज़They may be getting the machines set up Misa Bharti taunt on Samrat Chaudhary claim of winning 225 seats

मशीन सेट करवा रहे होंगे, लेकिन जनता भी... सम्राट चौधरी के 225 सीटें जीतने के दावे पर मीसा भारती का तंज

बिहार चुनाव में 225 सीटें जीतने के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के दावे पर राजद सांसद मीसा भारती ने तंज कसते हुए कहा कि वो मशीन सेट करवा रहे होंगे, अपने लोगों से, लेकिन इस बार बिहार की जनता भी सेट है। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को ही वोट देगी।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 27 Jan 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
मशीन सेट करवा रहे होंगे, लेकिन जनता भी... सम्राट चौधरी के 225 सीटें जीतने के दावे पर मीसा भारती का तंज

एनडीए के नेताओं और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बिहार विधानसभा में 225 सीटें जीतने के दावे पर पर राजद सांसद मीसा भारती ने तंज कसते हुए कहा कि मशीन सेट करवा रहे होंगे, अपने लोगों से, लेकिन इस बार बिहार की जनता भी सेट है। वो इधर-उधर कहीं भी वोट देने नहीं जा रही है। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को ही वोट देगी। मीसा ने कहा कि आरजेडी और इंडिया गठबंधन बिहार की जनता के हर मुद्दे के साथ मजबूती से खड़ा है।

राजद सांसद मीसा भारती ने कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। तेजस्वी यादव ने 17 महीने के अपने कार्यकाल में युवाओं को सरकारी नौकरी देने का जो वादा किया था, उसे निभाया, और थके हुए मुख्यमंत्री से नियुक्ति पत्र भी बंटवाए। स्मार्ट मीटर के मुद्दे पर भी हम जनता के साथ हैं। अगर हमारी सरकार बनेगी तो 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे। जो वृद्धा पेंशन अभी 400 रुपए है, उसे बढ़ाकर 1500 रुपए करेंगे। जो गैस सिलेंडर आज 1200 रुपए में मिल रहा है, उसे 500 रुपए में देने जा रहे हैं। साथ ही माई-बहन मान योजना के तहत माताओं-बहनों को हर महीने 2500 रुपए सहायता राशि देने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:पूरी दाल ही काली है; अनंत सिंह फायरिंग पर नीतीश पर बरसीं मीसा भारती
ये भी पढ़ें:नीतीश कुमार को इंट्री नहीं करने देंगे, मीसा के स्वागत वाली बात के बाद तेज प्रताप
ये भी पढ़ें:नीतीश के लिए दरवाजे खुले हैं, कुछ भी असंभव नहीं; मीसा भारती का बड़ा बयान

मीसा ने कहा कि राज्य में पेपर लीक हो रहे हैं, और छात्र अपनी मांग रखते हैं, तो उन पर लाठी बरसाईं जाती हैं। हमारी सरकारी जनता की सरकार होगी। सोमवार को मीसा भारती ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में केस समाप्त करने का आवेदन देने पहुंची थीं। सांसद पर मनेर थाना कांड संख्या 216/19 में वरीय अधिकारियों से अनुमति लिए रोड शो करने का आरोप है। इस मामले में पहले ही जमानत ले चुकी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें