Notification Icon
Hindi Newsखेल न्यूज़अन्य खेलWhy HS Prannoy Takes Break India badminton star Says the battle with Chikungunya has taken a toll on my body

एचएस प्रणय ने अचानक बैडमिंटन से क्यों लिया ब्रेक? स्टार प्लेयर से ये दर्द नहीं हो रहा बर्दाश्त

  • HS Prannoy Takes Break From Badminton: भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय ने अचानक खेल से ब्रेक लेने का फैसला किया है। उन्होंने खुक इसकी वजह बताई है। प्रणय से कहा कि वह और मजबूत होकर वापस लौटेंगे।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 01:10 PM
share Share

अनुभवी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय ने सोमवार को कहा कि वह चिकनगुनिया के प्रभाव से पूरी तरह से ठीक होने के लिए खेल से ब्रेक ले रहे हैं। इसके कारण पेरिस ओलंपिक में उनके प्रदर्शन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा था। विश्व और एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता 32 वर्षीय प्रणय पेरिस ओलंपिक से ठीक पहले जोड़ों में गंभीर दर्द पैदा करने वाली मच्छर जनित वायरल बीमारी से एक सप्ताह तक पीड़ित रहे थे और इसके कारण उनका शरीर कमजोर हो गया था।

प्रणय ने ‘एक्स’ पर लिखा, ''दुर्भाग्य से चिकनगुनिया से लड़ाई ने मेरे शरीर पर बहुत बुरा असर डाला है, जिससे मुझे लगातार दर्द हो रहा है और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पा रहा हूं।'' उन्होंने कहा, ''अपनी टीम के साथ सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श करने के बाद मैंने उबरने की प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करने के लिए आगामी कुछ टूर्नामेंटों से हटने का फैसला किया है। इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान मुझे समझने और समर्थन के लिए धन्यवाद। मैं और मजबूत होकर वापस लौटूंगा।''

हालांकि प्रणय ने अपने उबरने के लिए कोई समय सीमा नहीं बताई और ना ही उन टूर्नामेंटों का उल्लेख किया जिनसे उन्होंने नाम वापस लिया है। विश्व चैंपियनशिप 2023 का कांस्य पदक विजेता केरल का यह बैडमिंटन खिलाड़ी कई बीमारियों से परेशान रहा है जिसमें पेट की पुरानी बीमारी और पीठ की चोट भी शामिल है। पेरिस खेलों के दौरान पूरी तरह से फिट नहीं होने के बावजूद प्रणय ने अपने दोनों ग्रुप मैच जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जहां उन्हें हमवतन लक्ष्य सेन से हार का सामना करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें