Top 5 Fastest century in IPL History Vaibhav Suryavanshi Breaks Yusuf Pathan 15 Yeard OLD Record In RR vs GT Clash IPL में सबसे तेज सेंचुरी जड़ने वाले टॉप 5 प्लेयर, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा 15 साल पुराना रिकॉर्ड
Hindi NewsफोटोखेलIPL में सबसे तेज सेंचुरी जड़ने वाले टॉप 5 प्लेयर, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा 15 साल पुराना रिकॉर्ड

IPL में सबसे तेज सेंचुरी जड़ने वाले टॉप 5 प्लेयर, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा 15 साल पुराना रिकॉर्ड

राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे तेज सेंचुरी जड़ने वाले भारतीय प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने यूुसुफ पठान का 15 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है।

Md.Akram Mon, 28 April 2025 11:16 PM
1/5

वैभव सूर्यवंशी

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स वर्सेस गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 मैच में तूफानी शतकीय पारी खेली। उन्होंने 38 गेंदों में 7 चौकों और 11 छक्कों के दम पर 101 रन बनाए। आरआर के ओपनर ने 35 गेंदों में शतक पूरा कर लिया। उन्होंने एक बड़ा कारनामा अंजाम दिया। वह आईपीएल में सबसे तेज सेंचुरी जड़ने वाले भारतीय बन गए हैं। वह ओवरऑल लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। वैभव आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले प्लेयर हैं।

2/5

यूसुफ पठान

वैभव ने पूर्व भारतीय ऑलराउंर यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा है। यूसुफ ने आईपीएल 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों में शतक जमाया था। वह तब राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे।

3/5

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे तेज सेंचुरी ठोकने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने आईपीएल 2013 में पुणे वॉरियर्स के सामने 30 गेंदों में शतक लगाया था। वह उस वक्त रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) में थे।

4/5

डेविड मिलर

डेविड मिलर ने आईपीएल 2013 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए 38 गेंदों में शतक मारा था। उन्होंने यह कमाल आरसीबी के खिलाफ किया था। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज मिलर अब लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) में हैं।

5/5

प्रियांश आर्य

आईपीएल में सबसे तेज सेंचुरी जड़ने वाले प्लेयर की लिस्ट में प्रियांश आर्य संयुक्त रूप से पांचवें पायदान पर हैं। पंजाब किंग्स के ओपनर प्रियांश ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 39 गेंदों में सैकड़ा बनाया था। सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड भी 39 गेंदों में शतक लगा चुके हैं। उन्होंने यह कारनामा आईपीएल 2024 में आरसीबी के विरुद्ध किया था।