आईपीएल में पॉवरप्ले में जो जीता, वही बनता है मैच का विजेता। ऐसे में बल्लेबाजों की भूमिका अहम हो जाती है। आइए जानते हैं पावरप्ले में किस बल्लेबाज का बल्ला बोला है।
गुजरात जायंट्स के साई सुदर्शन पावरप्ले में रन बनाने के मामले में सबसे आगे हैं। सोमवार को राजस्थान के खिलाफ मैच के बाद वह और आगे निकल गए। साई सुदर्शन ने इस दौरान 229 रन बनाए हैं।
पंजाब किंग्स ने इस बार अपनी टीम में एक धाकड़ ओपनर को जोड़ा है। यह ओपनर हैं अनकैप्ड प्रियांश आर्या, जिन्होंने पावरप्ले के दौरान कुल 228 रन बनाए हैं।
मिचेल मार्श का बल्ला भी इस आईपीएल सीजन में खूब बोल रहा है। मार्श इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ओपनिंग कर रहे हैं। उन्होंने अभी तक पावरप्ले में कुल 217 रन बनाए हैं।
मुंबई इंडियंस के ओपनर रेयान रिकेल्टन का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ता है। रेयान रिकेल्टन ने आईपीएल 2025 में पावरप्ले के दौरान कुल 215 रन बनाए हैं।
आईपीएल पॉवरप्ले में रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात हो और यशस्वी जायसवाल का नाम न आए, ऐसा भला कैसे हो सकता है। इस सीजन में यशस्वी ने पावरप्ले में कुल 213 रन बनाए हैं।
फिल साल्ट की टीम इस साल भले बदल गई है, लेकिन उनके बल्ले से रन अभी भी बरस रहे हैं। साल्ट इस साल आरसीबी की टीम में हैं और उन्होंने पावरप्ले में 212 रन बनाए हैं।