Rice-Wheat Purchase Scam in Siddharthnagar Millions Wrongly Paid to Maharajganj Accounts गृह जनपद महराजगंज का भी रखा है पूरा ध्यान, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsRice-Wheat Purchase Scam in Siddharthnagar Millions Wrongly Paid to Maharajganj Accounts

गृह जनपद महराजगंज का भी रखा है पूरा ध्यान

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर जिले में हुए धान-गेहूं खरीद घोटाले का मामला तियों, राइस मिलरों व फर्मों को हुआ है गलत भुगतान सिद्धार्थनगर, वरिष्ठ संवाददाता। सिद्धार्थनगर

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थMon, 28 April 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on
गृह जनपद महराजगंज का भी रखा है पूरा ध्यान

सिद्धार्थनगर, हिटी। सिद्धार्थनगर जिले में हुए धान-गेहूं खरीद घोटाले की जांच में नित नया मामला सामने आ रहा है। घोटाले के आरोपित पीसीएफ के तत्कालीन जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी ने अपने गृह जनपद महराजगंज का भी पूरा ध्यान रखा है। महराजगंज जिले के कई लोगों के खातों में बिना काम कराए लाखों रुपये का भुगतान किया गया है।

दरअसल सिद्धार्थनगर जिले में हुए धान-गेहूं खरीद घोटाले की जांच में पता चला है कि पीसीएफ के तत्कालीन जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी व एकाउंटेंट उमानंद उपाध्याय ने गेहूं व धान परचेज खातों से लगभग 200 व्यक्तियों सहित आदर्श उपभोक्ता समिति, क्रय-विक्रय समिति, राइस मिलर्स एवं अन्य फर्मों को गलत भुगतान किया है। जांच टीम ने बैंकों से मिले कागजात की जांच शुरू की तो कई चौकाने वाली बात सामने आई है। बैंकों से अब तक 65 लोगों की पूरी कुंडली जांच टीम के पास आ चुकी है। इनकी जांच में पता चला है कि बिहार, पश्चिम बंगाल, असम के लोगों के साथ ही बस्ती व महराजगंज जिले के कई लोगों के खाते में बिना काम कराए भुगतान किया गया है।

महराजगंज के इन लोगों को हुआ है गलत भुगतान

बैंकों से मिले कागजात के आधार पर पता चला है कि पीसीएफ के तत्कालीन जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी अपने गृह जनपद महराजगंज के लोगों को भी बिना काम कराए लाखों रुपये का गलत भुगतान किया है। गलत भुगतान पाने वालों में मानवेंद्र प्रताप सिंह 10 लाख, प्रमोद कुमार 21.43 लाख, विवेक कुमार गुप्त 15 लाख, राघवेंद्र कुमार पाण्डेय 25 लाख, चंद्रमुखी 25 लाख, शिवचंद गुप्त 15 लाख रुपये गलत भुगतान हुआ है। अभी सवा सौ से अधिक लोगों की जांच होनी है। अभी कई और महराजगंज जिले के लोग सामने आ सकते हैं जिन्हें बिना काम कराए भुगतान हुआ है। टीम जांच में लगी हुई है।

..............

पीसीएफ सिद्धार्थनगर के धान-गेहूं परचेज खाते से महराजगंज के कई लोगों को गलत भुगतान हुआ है। यह लोग सिद्धार्थनगर में काम नहीं किए हैं। ऐसे लोगों को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया जा रहा है।

विजय प्रताप पाल, जिला प्रबंधक, पीसीएफ, सिद्धार्थनगर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।