IPL 2025 Harshit Rana is missing Gautam Gambhir in KKR Says Chandu Sir and Bravo are all good But हर्षित राणा को KKR में खल रही गौतम गंभीर की कमी, बोले- चंदू सर और ब्रावो अच्छे हैं लेकिन..., Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Harshit Rana is missing Gautam Gambhir in KKR Says Chandu Sir and Bravo are all good But

हर्षित राणा को KKR में खल रही गौतम गंभीर की कमी, बोले- चंदू सर और ब्रावो अच्छे हैं लेकिन...

हर्षित राणा को आईपीएल 2025 के दौरान केकेआर में गौतम गंभी की कमी खल रही है। गंभीर आईपीएल 2024 में केकेआर के मेंटोर थे और टीम ने ट्रॉफी जीती। वह फिलहाल टीम इंडिया के हेड कोच हैं।

Md.Akram Mon, 28 April 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
हर्षित राणा को KKR में खल रही गौतम गंभीर की कमी, बोले- चंदू सर और ब्रावो अच्छे हैं लेकिन...

भारत के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ मंगलवार को होने वाले आईपीएल मैच से पहले कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के डगआउट में गौतम गंभीर से जुड़ी आभा और रोमांच की कमी उन्हें महसूस हो रही है। गंभीर के मेंटोर रहते हर्षित ने 2024 आईपीएल सत्र में 19 विकेट लिए थे। केकेआर ने पिछले साल खिताब जीता था। पिछले एक साल में हर्षित ने भारत के लिये तीनों प्रारूपों में पदार्पण किया।

केकेआर ने आईपीएल 2025 में अभी तक छह ही अंक हासिल किए हैं और तालिका में सातवें स्थान पर है। यह पूछने पर कि क्या टीम को गंभीर की कमी खल रही है, हर्षित ने कहा, ‘‘मैं ऐसा नहीं कहूंगा क्योंकि सहयोगी स्टाफ वही है। अभिषेक (नायर) भाई भी लौट आए हैं। चंदू सर, ड्वेन ब्रावो सभी अच्छे हैं। लेकिन मुझे उस रोमांच की कमी खल रही है। मैं अपने बारे में बोल रहा हूं।’’

ये भी पढ़ें:पंजाब किंग्स ने 28वीं बार बनाई डबल सेंचुरी, टूट गया KKR और MI का रिकॉर्ड

उन्होंने कहा, ‘‘आपको पता है कि गंभीर की एक आभा है। जिस तरह से वह टीम को लेकर चलते हैं । मैं उसी की बात कर रहा हूं।’’ ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने नायर को सहायक कोच के पद से हटा दिया जिसके बाद वह केकेआर में लौटे हैं।

हर्षित ने कहा, ‘‘उनके वापस आने से काफी बदलाव होंगे क्योंकि वह काफी चतुर हैं। वह हालात को बखूबी पढ़ लेते हैं और केकेआर की टीम से अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्होंने इस टीम को बरसों लगाकर तैयार किया है। अब उनके आने से काफी मदद मिलेगी।’’

ये भी पढ़ें:KKR vs PBKS मैच के रोमांच में बारिश बनी विलेन, प्रियांश-प्रभसिमरन की पारी बेकार

केकेआर अपने पिछले तीन मैच में जीत दर्ज करने में नाकाम रही है जिसमें दो में उन्हें हार मिली और एक मैच बेनतीजा रहा। केकेआर को प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखने के लिए यह मुकाबला जीतना होगा क्योंकि दिल्ली के बाद हार से उसकी प्ले ऑफ में जगह बनाने की राह काफी मुश्किल हो जाएगी।