Madhav Premier League Kicks Off at Siddharthnagar Medical College एमबीबीएस छात्राओं ने मैच खेल किया प्रीमियर लीग का शुभारंभ, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsMadhav Premier League Kicks Off at Siddharthnagar Medical College

एमबीबीएस छात्राओं ने मैच खेल किया प्रीमियर लीग का शुभारंभ

Siddhart-nagar News - 28 एसआईडीडी 16: सोमवार को स्टेडियम में क्रिकेट का शुभारंभ करते प्राचार्य प्रो. डॉ. राजेश मोहन व साथ में डॉ. मो. नौशाद आलम।

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थMon, 28 April 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
एमबीबीएस छात्राओं ने मैच खेल किया प्रीमियर लीग का शुभारंभ

सिद्धार्थनगर, हिटी। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में 29 अप्रैल से चार मई के बीच माधवन प्रीमियर लीग मैच खेला जाएगा। सोमवार को प्राचार्य प्रो. डॉ. राजेश मोहन ने मैच का उद्घाटन किया। इसके बाद सामान्य तौर पर एमबीबीएस की छात्राओं ने मैच खेल कर प्रीमियर लीग का शुभारंभ किया। मैच के शुभारंभ होने पर एमबीबीएस छात्रों के साथ इंटर्न व जेआर की टीम मैदान में उतरेगी।

प्रीमियर लीग के शुभारंभ से पहले दिन छात्राओं के बीच खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा। छात्रा राखी सिन्हा की टीम ने छह ओवर में 40 रन बनाया। जबकि जवाब में उतरी छात्रा आयुषी त्रिपाठी की टीम ने चार ओवर में ही आसान जीत हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच ईशा गर्ग रही। आयोजन समिति ने बताया कि प्रीमियर लीग में छह टीमें प्रतिभाग करेंगी। इसमें जेआर, इंटर्न के साथ एमबीबीएस बैच 2021, 22, 23 व 24 बैच के छात्र प्रतिभाग करेंगे। मैच का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य ने कहा कि छात्रों के बीच समय-समय पर प्रतियोगिता होते रहना चाहिए। यह न सिर्फ उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि स्वयं को बेहतर साबित करने का अवसर भी प्रदान करता है। इस दौरान डॉ. मो. नौशाद आलम आदि मौजूद रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।