मलेशिया ओपन में एचएस प्रणय के मैच के दौरान छत से 'मुसीबत' टपकी। दरअसल, छत से पानी टपकने के कारण प्रणय का मैच रोकना पड़ा। वहीं, लक्ष्य सेन पहले राउंड से ही बाहर हो गए।
HS Prannoy Takes Break From Badminton: भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय ने अचानक खेल से ब्रेक लेने का फैसला किया है। उन्होंने खुक इसकी वजह बताई है। प्रणय से कहा कि वह और मजबूत होकर वापस लौटेंगे।