Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Congress targets CM Bhajan Lal on Kirori Lal ruckus in Maheshnagar police station

यह पुलिस की गुंडागर्दी या… राजस्थान कांग्रेस ने शेयर किया किरोड़ी लाल का वीडियो

  • कांग्रेस ने पूछा है कि यह पुलिस की गुंडागर्दी है या राजकीय कार्य में बाधा? जहां यह पूरा विवाद हुआ है। वह इलाका मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर में आता है। गृह विभाग भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पास ही है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Dec 2024 02:35 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार की परेशानी बढ़ा दी है। दरअसल, जयपुर के महेश नगर थाना इलाके में महिला सीआई और मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के बीच नोकझोंक के मामले को लेकर अब कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने पूछा है कि यह पुलिस की गुंडागर्दी है या राजकीय कार्य में बाधा? जहां यह पूरा विवाद हुआ है। वह इलाका मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर में आता है। गृह विभाग भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पास ही है। ऐसे में कांग्रेस ने सीधे-सीधे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इस पूरे मामले को लेकर सवाल किए हैं।

यह पूरा विवाद एसआई भर्ती को निरस्त करने की मांग को लेकर पिछले दिनों टंकी पर चढ़ने वाले एक छात्र नेता से जुड़ा है। महेश नगर थाना पुलिस सोमवार रात को उसके घर उसे पाबंद करने पहुंची थी। इसी बीच डॉ. किरोड़ीलाल मीना भी वहां पहुंच गए और पुलिस पर मनमानी करने का आरोप लगाया। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस पर कथित तौर पर बल प्रयोग करने के आरोप भी लग रहे हैं।

राजस्थान कांग्रेस कमेटी के आधिकारिक X अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया है। जिसमें डॉ. किरोड़ीलाल मीना की महिला सीआई से नोंक-झोंक साफ नजर आ रही है। इस पोस्ट में लिखा है, 'पुलिस की गुंडागर्दी या राजकीय कार्य में बाधा? बताइए मुख्यमंत्री जी... किसके खिलाफ कार्रवाई होगी? क्योंकि गृह मंत्री भी आप हैं और विधानसभा क्षेत्र भी आपका ही है। कार्रवाई नहीं.. तो फिर मत कहिएगा कि जनता 'पर्ची सरकार' क्यों कहती है?'

अगला लेखऐप पर पढ़ें