rajasthan alwar bike hit with bull rider jumps and fallen video goes viral अलवर:रास्ते में सांड़ से हुई बाइक सवार की जोरदार टक्कर,नाली में जा गिरा शख्स,VIDEO, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan alwar bike hit with bull rider jumps and fallen video goes viral

अलवर:रास्ते में सांड़ से हुई बाइक सवार की जोरदार टक्कर,नाली में जा गिरा शख्स,VIDEO

गली में बाइक लेकर घुसे शख्स को दूसरी ओर से आ रहे सांड़ ने जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शख्स बाइक से उछलकर नाली में जा गिरा। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, अलवरTue, 13 May 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
अलवर:रास्ते में सांड़ से हुई बाइक सवार की जोरदार टक्कर,नाली में जा गिरा शख्स,VIDEO

सड़क पर वाहन लेकर निकले लोगों को हमेशा संभलकर चलने की सलाह दी जाती है,क्योंकि मुसीबत कब और किस रूप में सामने आ जाए,कोई नहीं जानता। राजस्थान के अलवर में एक मोटरसाइकिल वाले के साथ ऐसा ही कुछ हुआ। गली में बाइक लेकर घुसे शख्स को दूसरी ओर से आ रहे सांड़ ने जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शख्स बाइक से उछलकर नाली में जा गिरा। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

सोशल मीडिया पर 25 सेकेंड का यह पूरा वीडियो खूब शेयर हो रहा है। वीडियो की शुरुआत में ही एक तरफ से आ रहे बाइक सवार को यह इल्म ही नहीं था कि उसका सामना सामने खड़े सांड़ से हो जाएगा। सांड़ को अचानक सामने पाकर बाइक वाला भी संतुलन खो बैठा और उससे भिड़ गया।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक वाला सेकेंडों में उछलकर सामने नाली में घुस गया। सांड़ तो वहां से चला गया,लेकिन शख्स को नाली से निकलने में टाइम लग गया। गनीमत रही कि व्यक्ति की जान बच गई। इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों के रिएक्शन भी सामन आने लगे हैं। सोशल मीडिया पर कई को तो इस घटना पर हंसी आई तो कई ने बाइकवाले के ही मजे लिए।