राजस्थान के अलवर जिले के राजगढ़ से विधायक रहे श्रीराम मीणा का निधन हो गया है। उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। जयपुर में एक अस्पताल में भर्ती थे। आदिवासी नेता कप्तान छु्ट्टन लाल मीणा के बेटे थे
सबसे बड़ी बात यह रही की नकाबपोशों ने घर में बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाया उनके साथ मारपीट की। दोनों को करीब 1 घंटे तक बंधक बनाकर रखा। बेटा नीरज गर्ग पत्नी और बच्चों के साथ शादी में उत्तर प्रदेश गए हुए थे ।
आग की सूचना मिलते ही बहरोड़, नीमराणा और सोतानाला से दमकल की छह गाड़ियां घटनास्थल पर रवाना की गईं। हालांकि, आग ने देखते ही देखते कम्पनी को अपनी चपेट में ले लिया और इसके लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई देने लगीं।
अजमेर से सरवाड़ वाया आदर्श नगर माखुपुरा वीर चौराहा बलाबंता नसीराबाद लोहरवाड़ा। अलवर से नारायणपुर वाया उमरेड अकबरपुर माधवगढ़ कुशलगढ़ तिराहा ताल वृक्ष। अलवर में ही अलवर से कठूमर वाया मालाखेड़ा मौजपुर लक्ष्मणगढ़।
बता दें महाराष्ट्र के नासिक के बाद अलवर जिले में लाल प्याज की सबसे ज्यादा अवाक रहती है। इस बार अलवर में लाल प्याज की बंपर पैदावार हुई है, लेकिन दिल्ली के प्रदूषण से प्याज का लाल सुर्ख रंग कम हो रहा है।
जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रदूषण के कारण खैरथल-तिजारा जिले के सभी स्कूलों में 23 नवंबर तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। सभी राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में पांचवीं कक्षा तक के बच्चों का 20 से 23 नवंबर तक अवकाश रहेगा
नरेश के साथ अन्याय हुआ है, पूरा समाज नरेश मीणा के साथ है और उनके साथ लंबी लड़ाई लड़ने का काम करेगा। यदि 14 दिन के बाद नरेश मीणा को रिहाई नही मिली तो मीणा व सर्वसमाज पूरे राजस्थान में बड़ा आंदोलन करेगा।
प्याज व्यापारियों के अनुसार अलवर के प्याज की डिमांड दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, असम, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, बंगाल सहित पड़ोसी देश बांग्लादेश से आ रही है। जानकारों का मुताबिक अलवर का प्याज स्वाद में अच्छा होता। दूसरी वजह यह है कि अलवर का प्याज सस्ता है।
यह भीषण आग कोटपूतली बहरोड़ जिले के बहरोड़ रिकों औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 में स्थित Ori प्लॉट कंपनी में लगी। आग ने पूरी तरह फैक्ट्री को आगोश में ले लिया और कई किलोमीटर तक इस फैक्ट्री में लगी आग का धुआं दिखाई दे रहा है।
लोगों को सांस लेने में परेशानी और आखों में जलन होने लगी है। दिल्ली में इन दिनों प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है। इसका सीधा असर भिवाड़ी एवं अलवर जिले में भी दिखाई पड़ रहा है।
शुभम गोयल (26 वर्ष) छोटी बावड़ी रामगढ़ अलवर का रहने वाला था। वह एक दिन सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकला था। इसी दौरान अचानक पुलिस के जरिए उसके घरवालों को शुभम के घायल होने की सूचना मिली।
आरोपी की मौत दो गुटों में हुई लड़ाई के चलते हुई है। घटना अलवर के नीमराना की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी की है। मरने वाले पूर्व छात्र का नाम नितेश महलावत है।
पहले भी 1 पुलिसकर्मी को बहाल किया जा चुका है। ऐसे में इस मामले में अब तक कुल 6 पुलिस कर्मी बहाल हो चुके हैं। सभी आरोपी सायबर सेल के जरिए पुलिस अधीक्षक के नंबरों को ट्रेस कर रहे थे।
अलवर जिले के मालाखेड़ा में फल सब्जी मंडी में किसानों ने अच्छे दाम नहीं मिलने को लेकर तहसील और थाना परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। बंपर पैदावार के बावजूद उचित दाम नही मिल रहे है।
अलवर जिले में इस बार लाल प्याज की बंपर पैदावर हुई है। मंडी में अच्छी अवाक हो रही है, लेकिन किसानों को दाम कम मिल पा रहा है। वजह यह है कि अभी किसान जो प्याज ला रहे हैं, वो हल्का गीला है।
एसीबी टीम ने एक्सईएन जगनलाल मीणा के पास से 50 हजार रुपए एवं जयनारायण शर्मा के पास 50 हजार रुपए रिश्वत की राशि बरामद की। डबल एएओ सीताराम को रिश्वत के मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
बुधवार को देवली उनियार विधानसभ उपचुनाव मतदान के दौरान नरेश मीणा ने एक अधिकारी को थप्पड़ मार दिया था। इस मामले पर आईएएस टीना डाबी का रिएक्शन सामने आया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
पीड़ित लड़की ने तब जहर खा लिया जब वहशी लड़कों ने उसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। आनन-फानन में लड़की को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
घटना की सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगेष घटना से ग्रामीणों में रोष है, हालांकि, अधिकारियों के समझाने पर मामला शांत हो गया।
राजस्थान में सात सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं। इन चुनावों को लेकर कांग्रेस और भाजपा ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। नागौर जिले की खींवसर विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। यहां इंडिया गठबंधन के साथी ही एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।