Hindi Newsक्रिकेटKKR vs PBKS Highlights: कोलकाता बनाम पंजाब मैच हुआ रद्द, बारिश बनी विलेन; फिर भी श्रेयस ब्रिगेड का फायदा

KKR vs PBKS Highlights: कोलकाता बनाम पंजाब मैच हुआ रद्द, बारिश बनी विलेन; फिर भी श्रेयस ब्रिगेड का फायदा

KKR vs PBKS Highlights: कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस पंजाब किंग्स मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा। दोनों टीमों को एक-अंक बांटना पड़ा।

KKR vs PBKS Highlights: कोलकाता बनाम पंजाब मैच हुआ रद्द, बारिश बनी विलेन; फिर भी श्रेयस ब्रिगेड का फायदा

ईडन गार्डन्स

Md.Akram | लाइव हिन्दुस्तान | Sat, 26 Apr 2025 11:23 PM
हमें फॉलो करें

KKR vs PBKS Highlights: कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 के 44वें मैच में बारिश विलेन बन गई। शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मुकाबला बेनतीजा रहा। केकेआर को 202 रनों का बड़ा टारगेट मिला था। केकेआर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना विकेट गंवाए एक ओवर में सात रन जुटाए, जिसके बाद तेज आंधी और बारिश आ गई। आंधी इतनी तेज थी कि मैदानकर्मी मैदान को कवर्स से ठीक से ढक नहीं पा रहे थे। इस दौरान कुछ कवर्स फट भी गए और कुछ उड़कर बाउंड्री की तरफ चले गए। बारिश बंद नहीं हुई तो मैच रद्द करने का फैसला किया गया। ऐसे में दोनों टीमों को एक-एक अंक बांटना पड़ा। अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली केकेआर 9 मैचों सात अंकों के साथ तालिका में सातवें पायदान पर है। वहीं, श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पीबीकेएस 9 मैचों में पांच जीत और तीन हार के बाद पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। पंजाब को एक स्थान का फायदा हुआ है।

बता दें कि पंजाब ने ईडन गार्डन्स में टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 201 रन जुटाए। प्रभसिमरन सिंह (49 गेंदों में 83, छह चौके, छह सिक्स) और प्रियांश आर्य (35 गेंदों में 69, आठ चौके, चार सिक्स) ने गदर काटा। टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी पंजाब टीम ने दमदार शुरुआत की। प्रभसिमरन और प्रियांश ने पहले विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी की। प्रियांश 12वें पवेलियन लौटे। प्रभसिमरन ने 15वें ओवर में आउट से पहले कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 40 रनों की पार्टनरशिप की। ग्लेन मैक्सवेल (7) और मार्कोन यान्सन (3) का बल्ला नहीं चला। श्रेयस ने 16 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाए, जिसमें एक चौका और एक सिक्स शामिल हैं। जोश इंग्लिस 11 रन बनाकर नाबाद रहे।

KKR 7/0 (1 ओवर)

PBKS 201/4 (20 ओवर)

26 Apr 2025, 11:07:11 PM IST

KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता बनाम पंजाब मैच बेनतीजा

KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता बनाम पंजाब मैच बेनतीजा रहा। लगातार बारिश के कारण केकेआर की पारी एक ओवर से आगे नहीं बढ़ सकी।

26 Apr 2025, 10:45:32 PM IST

KKR vs PBKS Live Score: बारिश का खलल जारी

KKR vs PBKS Live Score: बारिश ने फिर दस्तक दे दी है। कट ऑफ टाइम 11 बजकर 44 मिनट है।

26 Apr 2025, 10:29:42 PM IST

KKR vs PBKS Live Score: 5 ओवर में कितना टारगेट मिलेगा?

KKR vs PBKS Live Score: बारिश रुक चुकी है। अगर कम से कम 5 ओवरों का खेल हुआ तो कोलकाता टीम को 54 रनों का टारगेट मिलेगा।

26 Apr 2025, 10:17:44 PM IST

KKR vs PBKS Live Score: बारिश रुकी, कब शुरू होगा मैच?

KKR vs PBKS Live Score: बारिश रुक गई है। केकेआर के कुछ खिलाड़ी वार्मअप करते हुए नजर आ रहे हैं। जल्द ही फिर से खेल शुरू होने की उम्मीद होगी। हालांकि, अगर रात 10:30 बजे तक मैच शुरू नहीं हुआ तो फिर ओवर में कटौती हो सकती है।

26 Apr 2025, 10:04:51 PM IST

KKR vs PBKS Live Score: तेज हवाओं ने किया ज्यादा परेशान

KKR vs PBKS Live Score: बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं ज्यादा परेशान कर रही हैं। हवा के कारण कवर्स ठहर नहीं रहे हैं। ग्राउंडस्टाफ कवर्स के ऊपर बैठा हुआ नजर आया।

26 Apr 2025, 09:40:12 PM IST

KKR vs PBKS Live Score: बारिश के कारण रुका मैच

KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता में अचानक मौसम बिगड़ गया है। बहुत तेज आंधी के बाद बारिश ने दस्तक दे दी है। ऐसे में मैच रोकना पड़ा है। गुरबाज 1 और नरेन 4 रन बनाकर नाबाद हैं।

26 Apr 2025, 09:34:30 PM IST

KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता की पारी शुरू

KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता की पारी शुरू हो चुकी है। रहमानुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन लक्ष्य का पीछा करने उतरे हैं। यान्सन ने पहले ओवर में 7 रन दिए, जिसमें एक वाइड और एक लेग बाई का भी शामिल है। गुरबाज ने दूसरी गेंद पर सिंगल लिया और नरेन ने चौथी गेंद पर चौका मारा।

26 Apr 2025, 09:15:03 PM IST

KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता को मिला 202 का टारगेट

KKR vs PBKS Live Score: पंजाब ने कोलकाता को 202 रनों का टारगेट दिया है। पंजाब ने रसेल द्वारा डाले गए 20वें ओवर में 8 रन बनाए। श्रेयस 25 और जोश इंग्लिस 11 रन बनाकर नाबाद रहे।

26 Apr 2025, 09:08:20 PM IST

KKR vs PBKS Live Score: यान्सन का नहीं चला बल्ला

KKR vs PBKS Live Score: पंजाब का चौथा विकेट मार्को यान्सन के तौर पर गिरा है। उन्होंने 7 गेंदों में केवल 3 रन जुटाए। यान्सन को वैभव ने 19वें ओवर में पवेलियन की राह दिखाई। श्रेयस 23 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

26 Apr 2025, 08:58:54 PM IST

KKR vs PBKS Live Score: मैक्सवेल फिर हुए फ्लॉप

KKR vs PBKS Live Score: मैक्सवेल फिर फ्लॉप हो गए हैं। उन्होंने 8 गेंदों में महज 7 रन बनाए, जिसमें एक चौका शामिल हैं। मैक्सवेल को स्पिनर वरुण चकवर्ती ने 17वें ओवर में बोल्ड किया। श्रेयस 11 और यान्सन 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

26 Apr 2025, 08:48:15 PM IST

KKR vs PBKS Live Score: प्रभसिमरन शतक से चूके

KKR vs PBKS Live Score: प्रभसिमरन सिंह शतक से चूक गए हैं। उन्होंने 49 गेंदों मं 83 रन बटोरे। उन्होंने 6 चौके और इतने ही छक्के मारे। प्रभसिमरन को वैभव ने 15वें ओवर में पॉवेल के हाथों लपकवाया। उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी की। अय्यर (5*) का साथ देने के लिए ग्लेन मैक्सवेल आए हैं।

26 Apr 2025, 08:34:33 PM IST

KKR vs PBKS Live Score: प्रियांश आउट, प्रभसिमरन की फिफ्टी

KKR vs PBKS Live Score: पंजाब को पहला झटका प्रियांश आर्य के रूप में लगा है। उन्हें आंद्रे रसेल ने 12वें ओवर में वैभव के हाथों कैच कराया। प्रियांश ने 35 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 69 रनों की पारी खेली। उन्होंने प्रभसिमरन के साथ 120 रनों की साझेदारी की। प्रभसिमरन ने 13वें ओवर में चौक लगाकर अर्धशतक कंप्लीट किया।

26 Apr 2025, 08:21:15 PM IST

KKR vs PBKS Live Score: प्रियांश आर्य ने ठोका अर्धशतक

KKR vs PBKS Live Score: प्रियांश आर्य ने 27 गेंदो में अर्धशतक ठोका है। उन्होंने 10वें ओवर में हर्षित के खिलाफ चौका, छक्का और चौका लगाकर पचासा पूरा किया। यह उनकी आईपीएल में दूसरी पचास प्लस पारी है।

26 Apr 2025, 08:00:56 PM IST

KKR vs PBKS Live Score: पंजाब पावरप्ले में 50 के पार

KKR vs PBKS Live Score: पंजाब टीम का पावरप्ले में स्कोर 56/0 है। प्रियांश 29 और प्रभसिमरन 26 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

26 Apr 2025, 07:47:42 PM IST

KKR vs PBKS Live Score: प्रियांश ने फिर लगाया चौका

KKR vs PBKS Live Score: प्रियांश ने वैभव द्वारा डाले गए तीसरे ओवर में भी दो चौके लगाए। वह 19 रन के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं। प्रभसिमरन ने 5 रन जोड़े हैं।

26 Apr 2025, 07:36:35 PM IST

KKR vs PBKS Live Score: पंजाब की पारी का हुआ आगाज

KKR vs PBKS Live Score: पंजाब की पारी का आगाज हो गया है। प्रियांश आर्य और प्रभसिमरिन सिंह बैटिंग करने उतरे हैं। वैभव अरोड़ा ने पहले ओवर में 10 रन खर्च किए। प्रियांश ने अपने हाथ खोलते हुए ओवर की पहली और आखिरी गेंद पर चौका मारा।

26 Apr 2025, 07:24:12 PM IST

KKR vs PBKS Live Score: इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट लिस्ट

KKR vs PBKS Live Score: पंजाब किंग्स: हरप्रीत बरार, मुशीर खान, विजयकुमार विशाक, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे

कोलकाता नाइट राइडर्स: अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, एनरिक नॉर्खिया, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय

26 Apr 2025, 07:17:35 PM IST

KKR vs PBKS Live Score: मैक्सवेल की हुई वापसी

KKR vs PBKS Live Score: पंजाब किंग्स में ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और अजमतुल्लाह ओमरजई की वापसी हुई है। वहीं, केकेआर के लिए रोवमन पॉवेल अपना पहला मैच खेलेंगे।

26 Apr 2025, 07:09:58 PM IST

KKR vs PBKS Live Score: केकेआर और पंजाब की इलेवन

KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

26 Apr 2025, 07:01:57 PM IST

KKR vs PBKS IPL Live Score: पंजाब किंग्स ने टॉस जीता

KKR vs PBKS IPL Live Score: पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

26 Apr 2025, 06:40:57 PM IST

KKR vs PBKS IPL Live Score: सात बजे होगा टॉस

KKR vs PBKS IPL Live Score: कोलाकाता और पंजाब का मैच शुरू होने में अब ज्यादा वक्त बाकी नहीं रह गया है। कप्तान अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर टॉस के लिए सात बजे मैदान पर होंगे।

26 Apr 2025, 06:07:45 PM IST

KKR vs PBKS IPL Live Score: क्या है श्रेयस की सफलता का कारण?

KKR vs PBKS IPL Live Score: पंजाब किंग्स के स्पिन कोच सुनील जोशी ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर के शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि चुनौतियों की भूख ही उनकी सफलता का कारण है। केकेआर को आईपीएल 2024 का खिताब दिलाने के बाद अय्यर को टीम में नहीं रखा गया था। उन्होंने मौजूदा सत्र की शुरुआत 97 और 52 रनों की नाबाद पारियों के साथ करके शानदार फॉर्म दिखाई। जोशी ने कहा, ‘‘अगर आप चैंपियंस ट्रॉफी से पिछले 8-10 महीनों में श्रेयस के योगदान को देखें तो सिर्फ तेज गेंदबाजी के ही खिलाफ खेलना नहीं बल्कि स्पिन के खिलाफ खेलना भी अधिक निरंतर हो गया है।’’

26 Apr 2025, 05:40:49 PM IST

KKR vs PBKS IPL Live Score: क्या केकेआर आज करेगी ऐसा?

KKR vs PBKS IPL Live Score: केकेआर के ओपनर्स ने मिलकर कोई खास धमाल नहीं मचाया है। केकेआर जारी सीजन में एकमात्र टीम है, जिसने 50 प्लस रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप नहीं की है।

26 Apr 2025, 05:08:03 PM IST

KKR vs PBKS IPL Live Score: केकेआर का शानदार रिकॉर्ड

KKR vs PBKS IPL Live Score: केकेआर ने कोलकाता में पीबीकेएस के खिलाफ 13 आईपीएल मैचों में से 9 में जीत हासिल की है। यह किसी एक वेन्यू पर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ किसी टीम द्वारा जीता गए दूसरा सबसे ज्यादा मैच हैं।

26 Apr 2025, 04:40:53 PM IST

KKR vs PBKS IPL Live Score: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

KKR vs PBKS IPL Live Score: कोलकाता और पंजाब ने आपस में 34 मुकाबले खेले हैं। केकेआर का इस दौरान पलड़ा भारी रहा। केकेआर ने 21 जबकि पीबीकेएस ने 13 मैचों में विजयी परचम फहराया।

26 Apr 2025, 04:08:21 PM IST

KKR vs PBKS IPL Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स स्क्वॉड

KKR vs PBKS IPL Live Score: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, लवनिथ सिसौदिया, क्विंटन डी कॉक, एनरिक नॉर्टजे, स्पेंसर जॉनसन, चेतन सकारिया, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, मयंक मारकंडे।

26 Apr 2025, 04:08:21 PM IST

KKR vs PBKS IPL Live Score: पंजाब किंग्स स्क्वॉड

KKR vs PBKS IPL Live Score: श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यान्सन, जेवियर बार्टलेट, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, आरोन हार्डी, अजमतुल्लाह उमरजई, कुलदीप सेन, हरनूर सिंह, विष्णु विनोद, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, हरप्रीत बरार, विजयकुमार विशाक, प्रवीण दुबे,मुशीर खान, पायला अविनाश।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |