व्यापारी सड़क पर उतरे, बोले आतंकियों को मिट्टी में मिलाएं
Prayagraj News - पहलगाम में हिंदू यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में उत्तर प्रदेश में व्यापारी एकता समिति ने प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने इस निर्मम हत्या की निंदा की और प्रधानमंत्री से आतंकवादियों को सख्त सजा...

पहलगाम में हिंदू यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में व्यापारी एकता समिति उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में शनिवार को सिविल लाइंस में प्रदर्शन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने इस आतंकी घटना पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि मासूम हिंदू यात्रियों की निर्मम हत्या दिल दहला देने वाली घटना है। धर्म के नाम पर इस तरह की हत्या घोर निंदनीय और अमानवीय है, जिससे संपूर्ण देश स्तब्ध है। प्रदेश महामंत्री प्रमिल केसरवानी और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह है कि इन आतंकवादियों को जल्द से जल्द खोजकर मिट्टी में मिला दिया जाए। प्रदर्शन में विकास अग्रहरि, बृजेश निषाद, मनीष गुप्ता, अभिलाष केसरवानी, लीलावती पांडेय, गणेश गुप्ता, विपिन केसरवानी, अंकित गोस्वामी, राहुल अग्रहरि, प्रदीप तिवारी, प्रदीप श्रीवास्तव, निशु सोनकर, तेज पांडेय, बीनू वर्मा, विपिन साहू श्रीवास्तव, प्रतीक सिंह, पंकज पांडे, बलबीर सिंह, सुमित केसरवानी आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।