Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsResidents of Signature View Apartments in Delhi Set to Start Rent from June

सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट के नागरिकों को जून से मिल सकता है किराया

दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट के निवासियों का एक जून से रेंट शुरू होने की संभावना है। डीडीए ने नागरिकों को आश्वासन दिया है कि खाली कर चुके 111 परिवारों का रेंट जल्द शुरू होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 April 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट के नागरिकों को जून से मिल सकता है किराया

-- फॉलोअप--- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट के निवासियों का एक जून से रेंट शुरू होने की संभावना है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) से लंबे समय से अपार्टमेंट के नागरिक रेंट शुरू करने की मांग कर रहे थे।

इस अपार्टमेंट को नवंबर 2022 में आईआईटी दिल्ली की रिपोर्ट पर अयोग्य घोषित कर दिया गया था। तब से फ्लैट के निवासी डीडीए के साथ अपार्टमेंट के पुनर्निर्माण को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं।

अब बीते सप्ताह दो बार डीडीए के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपार्टमेंट की आरडब्ल्यूए की बैठकें हुईं। जिसमें अपार्टमेंट के आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों और लोगों की डीडीए प्रशासन के साथ सकारात्मक बातचीत हुई है। इसमें इस पर भी लोगों को आश्वासन मिला है कि फ्लैट खाली कर चुके 111 परिवारों का रेंट जल्द ही शुरू हो जाएगा। बाकी फ्लैटों में रहने वाले नागरिकों को फ्लैट खाली करने के लिए भी बोला जाएगा। बैठक में लोगों ने मानसून को लेकर भी अपनी चिंताएं व्यक्त की। बारिश में अपार्टमेंट की जर्जर इमारतों के कुछ हिस्से गिरते हैं। ऐसे में इस बार मानसून से पहले अपार्टमेंट के सभी फ्लैट को खाली करने के लिए भी आरडब्ल्यूए ने डीडीए के समक्ष प्रस्ताव रखा है।

इस संबंध में डीडीए के अधिकारियों ने बताया कि लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए अपार्टमेंट की आरडब्ल्यूए और नागरिकों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं। लोगों को फ्लैट खाली करने का नोटिस भी दिया गया। अपार्टमेंट के पुनर्निर्माण से जुड़ा कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें