Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Heatwave alert in 11 districts of Rajasthan today, mercury likely to rise to 45 degrees

आज राजस्थान के 11 जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट, 45 डिग्री तक पारा चढ़ने के आसार

  • तापमान भी 44 से 45 डिग्री के आस-पास रहने का अनुमान लगाया गया है। आज 11 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। जानिए 11 अप्रैल तक का मौसम अनुमान।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरSun, 6 April 2025 12:44 PM
share Share
Follow Us on
आज राजस्थान के 11 जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट, 45 डिग्री तक पारा चढ़ने के आसार

राजस्थान में पारा अपना रौद्र रुप दिखाने की तरफ बढ़ चला है। मौसम विभाग ने इसे देखते हुए हीट वेव की चेतावनी जारी की है। तापमान भी 44 से 45 डिग्री के आस-पास रहने का अनुमान लगाया गया है। आज 11 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। जानिए 11 अप्रैल तक का मौसम अनुमान।

11 अप्रैल तक मौसम के शुष्क रहने के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर द्वारा बताया गया कि आने वाली 11 अप्रैल तक राज्य में शुष्क मौसम रहने की संभावना है। यह हाल पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही हीस्सों में देखने को मिलेगा। कल बाड़मेर में पारा 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 6, 7, 8 और 9 अप्रैल को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव चलने के लिए येलो अलर्ट (चेतावनी) जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें:मुझे खुशी है कि यह गलती हो गई…RR के खिलाफ मिली हार के बावजूद क्यों खुश हैं अय्यर

6 और 7 अप्रैल को कहां चलेगी लू

आज 6 अप्रैल को भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, प्रतापगढ़, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जौधपुर और पाली में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कल 7 अप्रैल के लिए भीलवाड़ा, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर में अति उष्ण लहर की संभावना जताई गई है। बाकी हिस्सों का हाल आज जैसा ही रहेगा।

जानिए 8 अप्रैल का हाल

आठ अप्रैल को अजमेर, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, सीकर, टोंक, चुरू, जालौर, नागौर, पाली और श्री गंगानगर में उष्ण लहर चलने की चेतावनी जारी की गई है। जबकि इन हिस्सों भीलवाड़ा, कोटा, बाड़मेर, बीकानेर, हनुमानगढ़ और जोधपुर में अति उष्ण लहर की संभावना जताई गई है।

45 डिग्री तक पारा चढ़ने के आसार

इस समय राज्य के अधिकतर हिस्सों में तापमान 37 से 42 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है। बाड़मेर और चित्तौड़गढ़ में तापमान क्रमशा 42.7 और 41.1 डिग्री दर्ज किया गया है। अनुमान है कि आने वाले 2 से 3 दिन में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। इस तरह अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें