Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Massive fire breaks out in Rajasthan police station, more than 90 vehicles burnt to ashes

राजस्थान के थाने में लगी भीषण आग, 90 से ज्यादा गाड़ियां जलकर राख; पुलिस ने क्या बताई वजह?

  • इस दुर्घटना में करीब 8 दर्जन बाइक, कार और ट्रैक्टर जलकर राख हो गए हैं। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, अलवरSat, 29 March 2025 03:38 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान के थाने में लगी भीषण आग, 90 से ज्यादा गाड़ियां जलकर राख; पुलिस ने क्या बताई वजह?

राजस्थान के अलवर जिले के टपूकड़ा थाना परिसर में शनिवार को आग लगने की घटना सामने आई है। इस दुर्घटना में करीब 8 दर्जन बाइक, कार और ट्रैक्टर जलकर राख हो गए हैं। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जानिए क्या है पूरा मामला और पुलिस ने आग लगने की क्या वजह बताई है…

जब्त किए गए वाहनों में लगी आग

टपूकड़ा थाना प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि शनिवार को थाना परिसर में पुलिस द्वारा जप्त किए गए वाहनों में अचानक से आग लग गई । देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर किया। आग की सूचना पर दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मोके पर पहुँची और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू आया गया ।

90 से ज्यादा गाड़ियां जलकर हुई खाक

थाना प्रभारी ने बताया कि आगजनी में थाना परिसर में जप्त वाहनों में 90 बाइक , एक मारुति गाड़ी, इको वैन, ट्रैक्टर जलकर राख हो गए। कबाड़ बने वाहनों की कीमत लाखों रूपये है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। आग अपने आप लगी है या लगाई गई है। ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

पुलिस ने आग लगने की क्या बताई वजह

आग लगाई गई या फिर कोई और कारण है। ये जांच का विषय है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हम आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर रहे हैं। जांच के लिए मोके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। जांच के बाद ही बताया जा सकता है कि आखिर आग लगने की क्या वजह थी।

थाने में आग लगने से मचा हड़कंप

थाना परिसर में आग लगते ही रिहायसी इलाका नजदीक होने के बाद आस पास में हड़कप मच गया । आग फैलने के बाद भिवाड़ी, टपूकड़ा , चोपानकी तिजारा से आधा दर्जन दमकल गाड़ियां मोके पर पहंची थीं। लेकिन, उससे पहले पुलिस प्रशासन के द्वारा आस पास के क्षेत्र को खाली कराया गया। आग बुझने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली ।।

रिपोर्ट- हंसराज

अगला लेखऐप पर पढ़ें