राजस्थान: बारां में माहौल बिगड़ने की कोशिश, लहराए फिलिस्तीनी झंडे; ऐक्शन की मांग
राजस्थान के बारां जिले में ईद की नमाज अदा होने के बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने फिलिस्तीनी झंडे लहराते हुए इजराइल के खिलाफ नारेबाजी की। विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…

राजस्थान के बारां जिले में सोमवार को ईद की नमाज अदा होने के बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने फिलिस्तीनी झंडे लहराते हुए इजराइल के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान मौके पर पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस अधिकारियों ने तुरंत इस घटना पर एक्शन लिया। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम के वीडियो फुटेज तैयार कराए हैं। इसमें आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान होने के बाद उनके खिलाफ नामजद केस दर्ज कर लिया गया है।
जिले के एएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि नमाज अदा होने के बाद जब लोग एक दूसरे के गले मिल रहे थे इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने फिलिस्तीन के समर्थन में झंडे, पोस्टर और बैनर लहराए और नारेबाजी की। प्रशासन की ओर से इन आरोपियों को समझाइश दी गई लेकिन आरोपी नहीं माने। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। खासतौर पर जिन लोगों ने फिलीस्तीन का झंडा लहरा कर नारेबाजी की, उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन आरोपियों के संबंध किसी विशेष संगठन से तो नहीं हैं। मामले में एसडीपीआई के जिला अध्यक्ष अब्दुल अजीज, मौलाना आरिफ अंसारी, वसीम सलामत, असलम अंसारी सहित 14 को नामजद किया गया हे। पुलिस ने 10 से 12 अन्य लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया है। इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों ने रोष जताया है।
हरियाणा के नूंह के घासेड़ा में फिलिस्तीनी झंडा लहराया गया। झंडा लहराने वालों ने गाजापट्टी पर किए जा रहे हमले को रोकने की मांग की। इस दौरान वक्फ बोर्ड बिल का भी विरोध किया गया। वहीं नूंह के तिरवाड़ा गांव में ईद की नमाज के बाद एक ही समुदाय के दो समूहों के बीच झड़प हो गई। दोनों समूहों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसमें पांच से अधिक लोग घायल हो गए। गांव में पुलिस की एक टीम तैनात की गई है।