महाकुंभ 2025 की अंतिम पेशवाई का एक वीडियो सामने आया। इस वीडियो में संतों रथ पर सवार एक युवती का इंटरव्यू था।
इंटरव्यू करने वाली महिला पूछती है कि आप कब से साध्वी हैं। इसके जवाब में युवती कहती है कि पिछले दो साल से।
युवती का वीडियो वायरल होते ही इसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे सामने आने लगे। तमाम लोगों ने कहाकि असल में यह एक इंफ्लुएंसर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर कुछ दिन पहले बैंकॉक में शो होस्ट करने की भी जानकारी का भी दावा किया गया।
इस युवती के साध्वी होने की बात जानने के लिए जब इनके इंस्टाग्राम को खंगाला तो सच कुछ निकला।
असल में इस युवती का नाम हर्षा रिछारिया है। वह एक एंकर, शो होस्ट और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं।
हर्षा के इंस्टा अकाउंट पर तमाम तस्वीरें हैं जो दिखाती हैं कि वह भगवान की परम भक्त हैं। उन्होंने अलग-अलग धार्मिक स्थलों की फोटो अपलोड कर रखी हैं।
अपनी विभिन्न तस्वीरों में हर्षा धार्मिक कार्यक्रमों और आयोजनों के साथ-साथ पूजा-पाठ में तल्लीन नजर आ रही हैं।
एक तस्वीर में हर्षा रिछारिया केदारनाथ धाम में नजर आ रही हैं।
इंस्टाग्राम पर अपलोड एक वीडियों में हर्षा अपने माथे पर चंदन लगवाती भी दिख रही हैं।
खुद के साध्वी होने की बात वायरल होने और पुराने ग्लैमरस वीडियोज सामने आने के बाद हर्षा ने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा है कि वह अभी साध्वी बनने की राह पर हैं। अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने गुरु निरंजनी अखाड़ा के आचार्य मंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी के साथ तस्वीर भी लगा रखी है।
हालांकि हर्षा रिछारिया को इस तरह से वायरल होने का फायदा जरूर मिला है। वह खुद भी इस बात से खुश हैं। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोवर्स बढ़ गए हैं।