Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsJharkhand Primary Teachers Union Meeting Decides Key Issues in Dhanbad

शिक्षक संघ चलाएगा जिला संगठन आपके द्वार

धनबाद में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिलाध्यक्ष और महासचिव ने ग्रेड सात संबंधी सुप्रीम कोर्ट में मामले, संगठन विस्तार और परिवहन भत्ता पर वित्त विभाग से...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 19 Jan 2025 04:12 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद, मुख्य संवाददाता अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ धनबाद जिला कार्यकारिणी की बैठक में शनिवार को कई बिंदुओं पर निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष सुनील कुमार भगत, महासचिव सियाराम प्रसाद सिंह ने बताया कि ग्रेड सात संबंधी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन एसएलपी, संगठन के विस्तार के लिए जिला संगठन आपके द्वार, विभिन्न अंचलों में बैठक करने एवं परिवहन भत्ता के मुद्दे पर यथाशीघ्र वित्त विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त करने संबंधी निर्णय लिए गए।

मध्य विद्यालय आरक्षी केंद्र धनबाद में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि संगठन की ओर से 12 फरवरी को जिलास्तर पर वनभोज सह सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। मौके पर उपाध्यक्ष संजीव कुमार, संयुक्त सचिव राजीव कुमार, दिनेश राम एवं संध्या कुमारी, संगठन मंत्री मदन मोहन महतो, कोषाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, उप कोषाध्यक्ष राजू कुमार साव, कार्यालय सचिव विजय कुमार हाजरा, प्रेस प्रतिनिधि प्रसेनजीत मुखर्जी, अशफाक सिद्दीकी, क्रिस्टीना हांसदा, प्रेम प्रकाश देव, सुधीर पांडेय, रामस्वरूप प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, रामचंद्र मिश्र, रेखा कुमारी, पंकज कुमार मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें