मीटर बदलने के नाम पर 12 हजार की ठगी, विभाग से शिकायत
धनबाद में मधुछंदा बनर्जी से बैनटेक कर्मी ने स्मार्ट मीटर लगाने के लिए 12 हजार रुपए ठग लिए। मधुछंदा ने जीएम और कार्यपालक अभियंता से शिकायत की है। जीएम ने कहा कि लिखित शिकायत आने पर कार्रवाई होगी।
धनबाद,संवाददाता मीटर में नाम चेंज कर स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर मधुछंदा बनर्जी से बैनटेक कर्मी 12 हजार रुपए ठग लिए। मधुछंदा ने इसकी शिकायत जीएम व कार्यपालक अभियंता से की है। जीएम ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। लिखित शिकायत मेरे पास नहीं आयी है। आने पर कार्रवाई कर कर्मी को राशि लौटानी पड़ेगी।
कोलाकुसमा स्थित वंडर सिटी आवासीय परिसर में मधुछंदा बनर्जी ने कहा कि जिनसे फ्लैट खरीदा था, उनके नाम से बिजली कनेक्शन था। जून महीने में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए बैनटेक कर्मी आए। मैंने कहा कि अभी कनेक्शन दूसरे के नाम से है, मेरे नाम पर होने के बाद स्मार्ट मीटर लगाएं। इसपर कर्मी ने कहा कि सब कुछ अपडेट कर देंगे। पूछने पर बताया कि तीन किलोवाट का कनेक्शन है। 12 हजार रुपए दीजिए, आपके नाम पर कनेक्शन चढ़ा देंगे और स्मार्ट मीटर लगा देंगे। मैने उसकी बातों में आकर 12 हजार रुपए दिए, लेकिन आजतक कोई काम नहीं हुआ। फोन करने पर अब उठाता भी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।