मिशन एडमिशन : राजकमल में क्लास एक से छह तक होगा नामांकन
धनबाद के राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा एक से छह के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्राचार्य ने बताया कि सीमित सीटों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है। वहीं, डिनोबिली स्कूल ने...
धनबाद, मुख्य संवाददाता राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में क्लास वन से क्लास सिक्स तक में खाली सीटों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भराना शुरू हो गया है। प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा ने बताया कि कक्षा एक से छह तक लड़के-लड़कियों के लिए एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं। सीटें सीमित हैं। स्कूल की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना है। उसके बाद प्रिंट निकाल कर स्कूल में जमा करना है। आवेदन शुल्क 600 रुपए है। प्राचार्य ने कहा कि फॉर्म भरने के लिए दिए गए निर्देश का पालन करें।
--
डिनोबिली में चयनित बच्चों का नामांकन कल से
डिनोबिली स्कूल सीएमआरआई ने नर्सरी के बाद एलकेजी में नामांकन के लिए भी चयन सूची जारी कर दी है। एलकेजी में 170 चयनित छात्र-छात्राओं के नामांकन के लिए चालान स्लिप 20 जनवरी से 22 जनवरी तक मिलेगा। एलकेजी में नामांकन के लिए वेटिंग लिस्ट भी जारी की गई है।
--
तीन सरकारी सीबीएसई स्कूलों में एडमिशन फॉर्म 20 से भरें
धनबाद के तीनों सरकारी सीबीएसई स्कूलों प्लस टू जिला स्कूल, एसएसएलएनटी प्लस टू व निरसा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन 20 जनवरी से शुरू होगा। अंतिम तिथि 10 फरवरी है। 13 से 15 फरवरी तक फॉर्म की स्क्रूटनी की जाएगी। एक मार्च को एडमिशन टेस्ट लिया जाएगा। 10 मार्च को पहली चयन सूची जारी होगी। 11 मार्च से 22 मार्च तक नामांकन लेने के बाद एक अप्रैल से नया सत्र शुरू हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।