सरकारी अस्पतालों में रखे जाएंगे हॉस्पिटल मैनेजर
झारखंड सरकार सभी सरकारी अस्पतालों में हॉस्पिटल मैनेजर की नियुक्ति करने जा रही है। यह प्रक्रिया अनुबंध के आधार पर शुरू की जाएगी। मेडिकल कॉलेज और सदर अस्पतालों में तीन-तीन हॉस्पिटल मैनेजर और अनुमंडल...
धनबाद, प्रमुख संवाददाता राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में हॉस्पिटल मैनेजर रखे जाएंगे। इसके लिए जल्द बहाली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह बहाली अनुबंध के आधार पर होगी। इसके लिए चिकित्सा शिक्षा, परिवार कल्याण विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।
अधिकारियों की मानें तो मेडिकल कॉलेज अस्पतालों और सदर अस्पतालों में तीन-तीन हॉस्पिटल मैनेजर रखे जाने हैं। इसके अलावा सभी अनुमंडल अस्पतालों में एक-एक हॉस्पिटल मैनेजर होंगे। धनबाद में एक मेडिकल कॉलेज, एक सदर अस्पताल और आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं। सरकार के निर्देशानुसार यहां कुल 14 हॉस्पिटल मैनेजर आएंगे। यहां अनुमंडल अस्पताल नहीं है।
यह होगा काम
प्राइवेट अस्पतालों में हॉस्पिटल मैनेजर काफी पहले से रखे जाते रहे हैं। इनका मुख्य काम अस्पताल के संसाधन का बेहतर प्रबंधन करना होता है ताकि मरीजों को अधिक से अधिक और बेहतर चिकित्सीय सुविधा मिल सके। इसमें डॉक्टरों, नर्सों और अन्य कर्मचारियों के ड्यूटी मैनेज करने से लेकर हॉस्पिटल बिल्डिंग, मेडिकल इक्विपमेंट्स और अन्य संसाधन का रख-रखाव तक शामिल है।
यह होगा फायदा
अभी अस्पतालों में चिकित्सीय और गैर चिकित्सीय कार्य डॉक्टरों के ही जिम्मे होता है। मरीजों के इलाज से लेकर सभी कार्यालय का कार्य उन्हें ही संभलना पड़ता है। नतीजा उनपर काम का दबाव ज्यादा होता है। इसका असर इलाज की गुणवत्ता पर पड़ता है। हॉस्पिटल मैनेजर के आने से डॉक्टरों पर गैर चिकित्सीय कार्यों का दबाव कम होगा। इससे वे चिकित्सीय कार्यों में ज्यादा समय दे सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।