स्वामी अवधेशानंद गिरि के शिविर में पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति
Prayagraj News - पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने परिवार के साथ प्रभु प्रेमी संघ शिविर में पहुंचे। उनका स्वागत आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने किया। कोविंद 23 जनवरी तक शिविर में रहेंगे, जहां वे संगम...
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सपरिवार शनिवार को छह दिनी प्रवास पर प्रभु प्रेमी संघ शिविर में पहुंचे। आगमन पर जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने उनका स्वागत किया। रामनाथ कोविंद 23 जनवरी तक शिविर में रहेंगे और संगम स्नान, आध्यात्मिक अनुष्ठानों में सहभागिता के अतिरिक्त अलग-अलग वैचारिक संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से संबोधित भी करेंगे। प्रभु प्रेमी संघ की अध्यक्षा महामंडलेश्वर स्वामी नैसर्गिका गिरि, न्यासी विवेक ठाकुर, स्वामी कैलाशानंद, महेंद्र लाहौरिया, किशोर काया, प्रवीण चौधरी, रोहित माथुर, सुरेंद्र सर्राफ, मालिनी दोषी, सांवरमल तुलस्यान आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।