Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTrain Services Disruption Dhanbad-Tatanagar Swarnrekha Express Limited to Adra Station
आज से 23 तक आद्रा तक ही जाएगी स्वर्णरेखा एक्सप्रेस
धनबाद कांड्रा-चांडिल खंड के बीच ब्लॉक के कारण 13301 धनबाद-टाटानगर स्वर्णरेखा एक्सप्रेस 19 से 23 जनवरी तक आद्रा स्टेशन तक ही जाएगी। 19 जनवरी को 18428 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस आनंद विहार से सवा तीन...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 19 Jan 2025 04:13 AM
धनबाद कांड्रा-चांडिल खंड के बीच ब्लॉक के कारण धनबाद से खुलने वाली 13301 धनबाद-टाटानगर स्वर्णरेखा एक्सप्रेस 19 से 23 जनवरी तक आद्रा स्टेशन तक ही जाएगी। आद्रा से ही स्वर्णरेखा धनबाद लौटेगी। 19 जनवरी को 18428 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस आनंद विहार से सवा तीन घंटे देरी से खुलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।