Hindi Newsगैलरीखेलमोहम्मद शमी इतिहास रचने की दहलीज पर, जल्द तोड़ सकते हैं मिचेल स्टार्क का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

मोहम्मद शमी इतिहास रचने की दहलीज पर, जल्द तोड़ सकते हैं मिचेल स्टार्क का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

  • मोहम्मद शमी के नाम वनडे क्रिकेट में 196 विकेट हैं। अगर वह अगली 206 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा करते हैं तो मिचेल स्टार्क का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

Lokesh KheraSat, 8 Feb 2025 08:26 AM
1/5

मोहम्मद शमी की वापसी

15 महीने के लंबे अंतराल के बाद वनडे क्रिकेट खेलने लौटे मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में लय में दिखे। नागपुर की गर्मी ने उनकी कठिन परीक्षा ली। शमी ने पहले वनडे में 8 ओवर में 38 रन खर्च कर 1 विकेट चटकाया।

2/5

शमी लगा सकते हैं दोहरा शतक

मोहम्मद शमी के नाम इस 1 विकेट के साथ वनडे क्रिकेट में 196 सफलताएं हो गई है। उन्होंने इतने विकेट 102 मैचों में 5.55 की इकॉन्मी और 25.68 के स्ट्राइक रेट के साथ हासिल किए। शमी अब अपने दोहरे शतक से चार ही विकेट दूर हैं।

3/5

मोहम्मद शमी रच सकते हैं इतिहास

मोहम्मद शमी अगर इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में 4 और विकेट लेते हैं तो वह इतिहास रच सकते हैं। उनके नाम सबसे तेज 200 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो सकता है।

4/5

शमी के निशाने पर मिचेल स्टार्क का वर्ल्ड रिकॉर्ड

मोहम्मद शमी ने यह 196 विकेट फिलहाल 5033 गेंदों में लिए हैं। अगर वह अगले चार विकेट 206 गेंदों के अंदर ले लेते हैं तो वह मिचेल स्टार्क का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

5/5

मिचेल स्टार्क नंबर-1

मिचेल स्टार्क के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। उन्होंने 5240 गेंदों में यह कारनामा किया था। वहीं इस लिस्ट में सकलैन मुश्ताक (5457), ब्रेट ली (5640), वकार यूनुस (5883) और शोएब अख्तर (6102) जैसे दिग्गज भी हैं।