Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsContainer Gets Stuck in Old Faridabad Underpass Traffic Disrupted

ओल्ड अंडरपास में कंटेनर फंसने से लगा लंबा जाम

फरीदाबाद में ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडर पास में एक कंटनेर फंस गया, जिससे वाहन चालकों को एक घंटे से अधिक समय तक जाम का सामना करना पड़ा। पुलिस ने कंटनेर को बाहर निकालने के लिए टायर की हवा निकाली। पिछले...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 22 Feb 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
ओल्ड अंडरपास में कंटेनर फंसने से लगा लंबा जाम

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददता। ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडर पास में शनिवार शाम एक कंटनेर फंस गया। इससे ओल्ड फरीदाबाद और एनआईटी पांच, रेलवे स्टेशन की ओर आने वाले वाहन चालकों की दिक्कत बढ़ गई। उन्हें एक घंटे से अधिक समय तक जाम का सामना करना पड़ा। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस कंटनेर को टायर का हवा निकालकर बाहर निकाला। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार कंटेनर की उंचाई अधिक होने के कारण उसका उपरी भाग अंडरपास के लेंटर में अटक गया था। यह देखकर उसका चालक फरार हो गया था। इससे जाम की स्थिति बन गई। लिहाजा जाम में फंसे एक वाहन चालक ने डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पाया कि कंटनेटर का रजिस्ट्रेशन नंबर गुरुग्राम का था। ऐसे में रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसके मालिक की पहचान की गई और चालक के साथ उसे बुलाया गया। इस दौरान पुलिस की टीम कंटनेर के टायर का हवा निकला। इसके बाद करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। गौरतलब है कि अंडरपास के दोनों ओर लोहे के पोल लगे हैं। लेकिन अंडरपास में बीच में लिंटर ही नीचा है। इस वजह से कंटेनर लोहे के पोल को तो पार कर गया। लेकिन बीच में फंस गया। अधिकारियों का कहना है कि अब लोहे के पोल को नीचे किया जाएगा।

----

पिछले महीने भी फंसा था एक मिक्सचर ट्रक

ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास के नीचे पहले भी कई मालवाहक वाहन फंस चुके हैं। पिछले महीने अंडरपास में एक मिक्सचर ट्रक फंस गया था। उसे करीब 24 घंटे की मशक्कत के बाद गैस कटर से काटकर बाहर निकाला गया था। इसी तरह ग्रीन फिल्ड रेलवे अंडरपास में एक डंपर के फंसने से उपर से गुजर रहे रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया था। गनीमत था कि इसकी जानकारी रेलवे प्रबंधन को समय रहते लग गई थी और बड़ा रेल हादसा टल गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें