Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsFour Criminals Rob Ex-Soldier in Muzaffarpur Cash and ATM Card Stolen

लिफ्ट के बहाने कार में बैठाकर पूर्व सैनिक से लूटपाट

मुजफ्फरपुर में पूर्व सैनिक जुगुल राय को चार अपराधियों ने लिफ्ट देने के बहाने कार में बिठाकर लूट लिया। हथियार के बल पर 20 हजार रुपये और एटीएम कार्ड छीन लिया गया। अपराधियों ने उनके एटीएम से 21 हजार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 22 Feb 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
लिफ्ट के बहाने कार में बैठाकर पूर्व सैनिक से लूटपाट

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना के रामदयालु से लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठाकर चार अपराधियों ने पूर्व सैनिक जुगुल राय के साथ लूटपाट की। हथियार के बल पर कार में बंधक बनाकर 20 हजार नकद लूटने के बाद एटीएम कार्ड छीन लिया। अपराधियों ने उनके एटीएम कार्ड से भी 21 हजार रुपये की निकासी कर ली है। महुआ रोड में मनियारी के पास अपराधियों ने उन्हें कार धीमी कर चलती गाड़ी से धक्का देकर गिरा दिया। इससे उन्हें चोट भी आई है। इसको लेकर मनियारी थाना के मरिचा निवासी जुगुल राय ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

उन्होंने पुलिस को बताया कि वह मूलरूप से मनियारी थाना क्षेत्र के बाघि मरीचा गांव के रहने वाले हैं। बहू और पत्नी सहित परिवार के अन्य लोग सिलीगुड़ी में रहते हैं। वह सिलीगुड़ी से लौटे हैं। रामदयालु में सुबह 05:20 में उतरे। इसके बाद गांव की बस पकड़ने के लिए सड़क किनारे खड़े थे। इसी बीच एक कार उनके पास आकर रुकी। उसमें पहले से तीन युवक बैठे थे। चौथा कार चला रहा था। पूछा कहां जाना है। मरिचा की बात बताई तो बोला कि बैठिए हम भी उधर ही जा रहे हैं। वह भरोसा कर कार में बैठ गए। कुछ दूर आगे जाने पर एक युवक ने हथियार निकालकर भिड़ा दिया। बोला कि पैसा और एटीएम कार्ड लाओ। इसके बाद वह डर गए। पास में रखे 20 हजार रुपये और एटीएम कार्ड बदमाशों ने छीन लिया। इस दौरान उनसे एटीएम का पासवर्ड भी पूछा गया। इसके बाद उन्हें सड़क किनारे फेंककर चारों कार लेकर महुआ रोड में भाग निकले। वहीं, सूचना के बाद रामदयालु नगर पहुंचकर सदर थाने की पुलिस ने छानबीन की। सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें