Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBINDAL Sugar Mill Inspects Sugarcane Fields September Planting Review

मिल प्रबंधक और निदेशक ने बुवाई का लिया जायजा

Bijnor News - बिंदल शुगर मिल के निदेशक संस्कार बिंदल और इकाई प्रमुख शशि गुप्ता ने गन्ना प्रबंधक के साथ अस्करीपुर, धारूपुर और नवादा में सितंबर में बोई गई गन्ने की फसल का निरीक्षण किया। टीम ने ट्रेंच विधि और रिंग पिट...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 22 Feb 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
मिल प्रबंधक और निदेशक ने बुवाई का लिया जायजा

बिंदल शुगर मिल चांगीपुर के निदेशक एवं इकाई प्रमुख ने गन्ना प्रबंधक के साथ सितंबर में बोई गई तथा वसंतकालीन गन्ना बुवाई का खेतो में जाकर जायजा लिया। शुक्रवार को बिंदल शुगर मिल के निदेशक संस्कार बिंदल व मिल के इकाई प्रमुख शशि गुप्ता ने कोलक 16202 एवं बसंत कालीन गन्ना बुवाई में बीज बदलाव अभियान के अंतर्गत गांव अस्करीपुर, धारूपुर व नवादा में सितंबर बोई गई गन्ने की फसल तथा की जारही वसंतकालीन गन्ना बुवाई का जायजा लिया।

शुगर मिल निदेशक व इकाई प्रमुख की टीम ने अस्करीपुर में किसान अनिल कुमार सिंह व धारूपुर में किसान मोहित कुमार एवं ग्राम नवादा में नितिन कुमार के ट्रेंच विधि रिंग पिट विधि से की गई गन्ना बुवाई के खेतों का निरीक्षण किया।

इस दौरान मुख्य गन्ना प्रबंधक विपणन इंद्रवीर सिंह, मुख्य गन्ना प्रबंधक विकास सोमवीर सिंह, वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक सरूर आलम जेदी, उप गन्ना प्रबंधक संजीव खोखर, क्षेत्रीय अधिकारी प्रशांत कुमार, जयकुमार, मोहित शर्मा एवं फील्ड सुपरवाइजर अमित सिंह, वरुण कुमार एवं पवन कुमार आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें