Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsPublic School Fails to Arrange Transport for Students During Board Exams

बोर्ड परीक्षा में गाड़ी की व्यवस्था न होने अभिभावकों में रोष

Bulandsehar News - बीबीनगर के अनु बाल भारती पब्लिक स्कूल में बोर्ड परीक्षा केंद्र दस किलोमीटर दूर है, लेकिन स्कूल ने गाड़ी की व्यवस्था नहीं की। पहले पेपर के लिए गाड़ी भेजी गई थी, लेकिन दूसरे पेपर पर स्कूल ने गाड़ी भेजने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 22 Feb 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
बोर्ड परीक्षा में गाड़ी की व्यवस्था न होने अभिभावकों में रोष

बीबीनगर। नगर के एक पब्लिक स्कूल में बोर्ड परीक्षा केंद्र दस किलोमीटर दूर होने के बावजूद भी द्वारा गाड़ी की व्यवस्था नहीं की गई। छात्र-छात्राओं को अन्य साधनों से पेपर देने जाना पड़ रहा है। बीबीनगर के अनु बाल भारती पब्लिक स्कूल में इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं का परीक्षा केंद्र सनराइज स्कूल स्याना निर्धारित किया गया है। पहले पेपर में स्कूल द्वारा गाड़ी से छात्र छात्राओं को स्याना केंद्र पर भेजा गया था लेकिन दूसरा पेपर आते ही स्कूल द्वारा गाड़ी भेजे जाने से इंकार कर दिया गया। अब छात्र छात्राओं को बीबीनगर से दस किलोमीटर दूर मोटरसाइकिल से पेपर देने की मजबूरी है। अभिभावकों में स्कूल के इस रवैये को लेकर रोष व्याप्त है। अभिभावकों का कहना है कि रास्ते मे किसी बच्चे के साथ कोई अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। अभिभावकों ने एसडीएम स्याना से हस्तक्षेप करने की मांग की है। उधर स्कूल प्रबंधक लोकेन्द्र सिंह का कहना बच्चे कम होने की वजह से गाड़ी नहीं भेजी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें