Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsPolice Tightens Security for Shivratri Kawad Yatra in Sikandarabad

कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने किए कड़े इंतजाम

Bulandsehar News - सिकंदराबाद में आगामी शिवरात्रि पर्व के लिए पुलिस ने कावड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस विशेष निगरानी रखेगी और यात्रा के दौरान सादा वर्दी में पुलिसकर्मियों की तैनाती...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 22 Feb 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने किए कड़े इंतजाम

सिकंदराबाद। आगामी शिवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने कावड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं।पुलिस कांवड़ मार्ग पर विशेष निगरानी रखेगी।सीओ ने पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन सजग नजर आ रहा है। शांतिपूर्ण कावड़ यात्रा और शिवरात्रि पर्व पर जलाभिषेक को लेकर पुलिस प्रशासन ने कार्य योजना तैयार कर ली है।पुलिस ने बताया कि कांवड़ मार्ग पर जगह-जगह पिकेट लगाए जाएंगे, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। इसके अलावा, सुरक्षा के दृष्टिकोण से सादा वर्दी में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी, जो यात्रा पर पैनी नजर रखेंगे।यात्रा के दौरान पुलिस की विशेष पेट्रोलिंग टीमें लगातार गश्त करेंगी, जिससे किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। शिवरात्रि के अवसर पर झारखंडेश्वर मंदिर पर जलाभिषेक के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक पुलिस बल तैनात रहेगा।सीओ पूर्णिमा सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने और कावड़ यात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें